I find myself standing on the same place ready to take a leap once again but fear the pain and misery the last time.
But I guess if I don't take this leap I will remain guilty for the coming eternity.-
When you care more about someone else than yourself. When you bear pain for someone else happily. That is true love. Don't let it go.
-
The biggest pain you knowingly endure is being a friend of someone you love. The pain stabs your heart but you smile and endure it to respect her decision.
-
I don't want to become a Casanova. I just want one person, I can watch for my entire life and still love her.
-
The perk of having a high functioning sociopath in your life is he will never leave you alone as others do
-
जब कोई बहुत ही ज्यादा अकेला होता है।
वह अपनी परेशानी किसी को बताना नहीं चाहता
तब वह अपने चारो और गुस्से और नफ़रत का
कवज पहन लेता है।
पर उस कवज के अंदर इतना ही अकेला है वह।-
विश्वास ये शब्द क्या खूब कमाल शब्द है।
एक इसी शब्द के दम पर तो हम अपने रिश्ते निभा पाते हैं
और ये ना हो तो रिश्ते काग़ज़ मैं लिखे हुए कुछ चन्द शब्द
रह जाता हैं।
हम सबके सामने जरूर सख्त बने रहते हैं
पर कहीं ना कहीं दुख उन्हें ही बताते हैं जीने हम पर विश्वास हो।-
ये मोहब्बत ही तो है जो दो अजनबी को
एक साथ लेके आती है। और वो दोनो इतने करीब हो जाता है
की एक के बिना दूसरे का जीने का दिल ही नहीं करता।
मोहब्बत ये शब्द बहुत कम है दर्शाने के लिए
की मैं किस हद तक तुम्हें चाहता हूं।-
यकीनन जो टूट गया उसे जोड़ा नहीं जा सकता
पर उससे भी खूबसूरत चीज मैं उससे तब्दील किया
जा सकता है।
मानता हूं मैंने गलती की पर आईंदा ये वादा ज़रूर करता हूं
की तुम्हें कभी दुख नहीं पहुंचाऊंगा।
और जो टूट गया उससे भी आला चीज तुम्हारी कदमों में रख दूंगा।-
प्यार का विलोम शब्द लड़ाई नहीं होता
क्योंकि जहां प्यार है वहां लड़ाई भी जायज है
क्या प्यार करने वाले लड़ते नहीं?
सबसे ज्यादा वहीं लड़ते हैं।
पर एक दूसरे से माफी मांगना और माफ़ करना
भी जानते हैं।
प्यार का विलोम शब्द परवाह ना
करना होता है।
जिसकी परवाह हो उससे यकीनन तुम
मोहब्बत करते हो।-