Kushagra Singh   (*कुश_निधेश)
41 Followers · 73 Following

Joined 5 August 2018


Joined 5 August 2018
7 APR 2022 AT 10:48

जन्मदिवस शुभ मंगलमय हो
धन धन भाग्य तुम्हारे हो
हो प्रत्येक इच्छा का पारण
सब सुख तुमको प्यारे हो
ज्यों चमके ये नभ के तारे
ऐसे कार्य तुम्हारे हो
है राधे से कुश की प्रार्थना
हर कष्ट का नष्ट तुम्हारे हो

-


22 FEB 2022 AT 12:23

कौन समझ पाया है आज तक मुझे
मैं अपने हादसों का इकलौता गवाह हूं

-


26 JAN 2022 AT 8:00

भारतीय गणराज्य के 73वें गणतंत्र दिवस की मंगल कामनाएं

-


25 JAN 2022 AT 17:07

मैनें बहुत जगह ये सोच कर सब्र किया है,
होता हैं...चलता है...अरे ये तो दुनिया हैं...!!

-


24 JAN 2022 AT 1:05

आज बहुत गौर किया तो पता चला
मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा समय था
फरवरी 2012 से लेकर जून 2017,
इसके बाद सब 🤐

-


19 JAN 2022 AT 18:16

"गिरा जहाँ पर खून वहाँ का पत्थर पत्थर जिन्दा है,
जिस्म नही है मगर नाम का अक्षर अक्षर जिन्दा है।"
वंदन है महाराणा

-


6 JAN 2022 AT 20:38

चोरी चोरी हमसे तुम आकर मिले थे जिस जगह
मुद्दते गुजरी पर अब तक वो ठिकाना याद है

-


1 JAN 2022 AT 0:55

जो दिख रहा है सामने वो दृश्य मात्र है,
लिखी रखी है पटकथा, मनुष्य पात्र है.

नये नियम समय के हैं~ असत्य; सत्य है,
भरा पड़ा है छल से जो वही सुपात्र है.

विचारशील मुग्ध है 'कथित प्रसिद्धि' पर,
विचित्र है समय विवेक शून्य मात्र है.

है साम-दाम-दंड-भेद का नया चलन,
कि जो यहाँ सुपात्र है, वही कुपात्र है.

घिरा हुआ है पार्थ पुत्र चक्रव्यूह में,
असत्य सात और सत्य एक मात्र है.

शिप्रा पाठक की वाल से

-


30 DEC 2021 AT 11:12

जन्मदिवस शुभ मंगलमय हो,
धन धन भाग्य तुम्हारे हो।
ज्यों चमके ये नभ के तारे ,
ऐसे कार्य तुम्हारे हो ।।
हो प्रत्येक इच्छा का पारण,
सब सुख तुमको प्यारे हो।
है राधे से "निधेश" की प्रार्थना,
हर कष्ट का नष्ट तुम्हारे हो।।

-


4 NOV 2021 AT 9:50

दीपावली पंच महोत्सव के इस पावन पर्व पर आपका विजयपथ दीपों से प्रकाशमय हो और जीवन में नवीन ऊर्जा का संचार हो.....
दीपावली की हृदयतल से अनंत शुभकामनाएं।

-


Fetching Kushagra Singh Quotes