kush singh ⚔️🚩  
2.4k Followers · 3.0k Following

Joined 15 July 2019


Joined 15 July 2019
11 JUN 2020 AT 23:19

वक्त का पहिया घूमता जरूर है।
सुख और दुख तो जीवन का दस्तूर है।
खुद को हमेशा सही बताने वाले,
आज किसका कसूर है?

-


25 MAY 2020 AT 8:15

वो डायन मेरे घर आना चाहती थी, करने को मेरा संसार कंगाल।
माँ ने घर के दरवाजे पर ठोक रखा था, काले घोड़े का अदभुत नाल।

-


18 MAY 2020 AT 19:39

हम उसे भुला ना सकें, ऐसी उसमें कोई बात नहीं।
सच्चा प्यार कोई बेवफा संभाल ले, इतनी उसकी ओकात नहीं।
क्या कहती है वो! उसने मुझे छोड़ा है? ×2
उसके छोड़ जाने से बढ़कर, मेरे लिये कोई सौगात नहीं।

-


17 MAY 2020 AT 11:07

क्या खूब दिखावा था तेरा इश्क, जाने से पहले तुझे सबक सिखा दूंगा।

खुद को सती सावित्री मत बता दुनिया को, जुबान खुल गई तो तेरी ओकात दिखा दूंगा।

तू जो सोचती है कि मुझे चूतिया बना रही है, भरम है तेरा।

कॉपी-कलम ले के आना तेरे तीनो यारों का नाम सहित मोबाइल नम्बर भी लिखा दूंगा।

-


25 FEB 2020 AT 10:02

भांजा कभी बड़ा नहीं होता, और
मामा जी काभी बूढ़ा नहीं होता।

-


27 JAN 2020 AT 23:11

जिसे पा न सको, उसे प्यार करना,
अपनी चिता खुद सजाने जैसा है।

-


12 JAN 2020 AT 17:05

हमारी गाड़ी नहीं, बीमारी है।

निकलने की भी पूरी तैयारी है।

गाड़ी पहले चालू तो होने दीजिए।

मंजिल पहुचने तक जंग जारी है।

-


7 JAN 2020 AT 15:52

जो मनुष्य छन भर में अपने गुस्से को मुस्कान में, और मुस्कान को गुस्से में बदलने की काबलियत रखता है।

वो किसी भी परिस्थिति में खुद को ढाल सकता है।

-


30 DEC 2019 AT 1:03

जुबां से जो ये नफरत के विष उगल रही हो,
तुम्हारी आँखों में उसके लिये प्यार आज भी उतना ही है।

-


10 DEC 2019 AT 16:27

काश कि हम चाय हो जाते,
हर सुबह तुम खुद अपने होठों से लगाते।
मेरा पूरा दिन मुकम्मल हो जाता,
शायद! हम होश में नहीं आ पाते।।

-


Fetching kush singh ⚔️🚩 Quotes