In the Bazaar…
Of all the times we go to the bazaar, it is not always we buy the stuff.
Few visits are made just for the pleasure of eyes.
I once went to the shop selling soft drinks. The man almost had me with the ‘drink’.
Well, thanks to my intellect and my presence of mind. I kept asking him about the different products he had in his shop.
Eventually I figured out the product he was running out of stock.
I asked, “I want that! 😅
He said, “ I am expecting that stock of product this evening.”
That’s it!
I said, “I will return this evening again then.”
It has been a month since then and I had my way out! 😅😎
-
(Off-roads to my diaries..)-
“For the better days to come..”
Better days are those when the hopes are held high.
High, as to when everything around eventually favours the odds.
The candle, the ray, the hope serves the purpose to the one when everything has been just so vague!
Who say, better days, have to be customised. The definition varies to individual.
The candle that lights the room in the dark is often extinguished once the purpose is served.
Remembering the purpose is way more tolerable than to explain the fact the purpose served at the end turns out to be futile.
Learning to adapt, amidst the extinguishers is to face existential crisis.-
For those who open the gate for you,
Remember,
Do not make them lock it for the same reason!-
The belief has a universal appeal;
Mass are its preachers!
Myth is isolated.
The preachers are abstract!-
ક્યાંક સમજાવ્યું તો ક્યાંક સમજ્યા,
કોને સમજાવ્યું ને કોણ રહી ગયા?
સમજવા ફેર જો થયું ક્ષણિક,
તો થયા વેર, ના સમજ્યા કોઈક.
સમાજ છે, સમજણ છે, ને સમજે છે,
સાથે લડી, સાથે રડી, તો પણ ક્યારેય સમજ ફેર છે.
મર્યાદા તો મોભી છે, સમાજ માં તે પહેલી છે.
હસે, ક્યારેક ના પણ સમજાય, પણ સમજફેર ઈ સમજવો જરૂરી છે.
‘સરવાડા-બાદબાકી’-
कविता को अगर कविता ना कहूं तो क्या कहूं?
कम शब्दों की माला और उसे अलग मलाओ का संग्रह ना कहूँ तो क्या कहूं?
काग़ज़ो में सिमटे, स्याही के महासागर को, लफ़्ज़ो का इंतक़ाम ना कहूं तो क्या कहूं?
गध बताते कहानियों का सार, कविताओं में छुपी है तुकबंदी योजना।
कहानी अगर रोचक है, तो कविता है रहस्य से भरा तयखाना।
इन्हें में साहित्य की हम मनुष्य को सुप्रीम भेट ना कहूं तो और क्या कहूं?
विश्व कविता दिवस। 💐-
Stranger - जी, क्या खाते हो आज कल, इतने मोटे जो होते जा रहे हो?
Me - जी, ग़म। 😅-
વાત ને મારી તું વગર પાપણ ફરકે સાંભળે છે,
મને શંકા છે, તું મને જ સાંભળે છે કે મારા, ના કહેલા શબ્દો ને સાંભળે છે!-
कई साल लगे तुझे इस पुराने घरमे वापस आने में,
जिसे कुछ अपनों ने उम्र लगादी बाँधने में।
सोचता होगा कई यादें जुड़ी है तेरी उस कमरे में,
जहाँ किसी का आखरी वक़्त गुज़रा है तुझे याद करनेमें।
‘वापस’-
‘संघर्षed’
————
क्या है संघर्ष?
यदि समझना दुविधा है, वह संघर्ष है,
जब अकेले आप, और सामने कोई अड़ग है,
जब लड़ाई खुदकी, और सामने ख़ुद अपने खड़े है,
समझना खुदको और जब की समझाना भी ख़ुद ही को है।
————————————————————————
भीतर सभी को है सुकून तुझसे, जब की खुदका सुकून है संघर्ष,
बात सही को है, जब ग़लत वक्त सबको नज़र आना है संघर्ष,
दायरे खुदके तय करके भी मन मेल ना मिटा पाना, है संघर्ष।
उमर का वो दौर भी जहाँ अपने अस्तित्व का गिरेबान सम्हाल ना है संघर्ष।
————————————————————————
आलोचनाए है हज़ार, तू है थका समझता हूँ में,
बिखरकर भी जुटाना है किरदार अपना, देख बैसाखी उन आलोचनाओं में।
भरा है मन, है यह संघर्ष,
भीतर दुख भी, मुस्कुराहट चेहरे पर भी एक संघर्ष है।
लिख एक काग़ज़ पर वो हर ख्वाहिश, फिर वो काग़ज़ कभी ना खोल पाना है संघर्ष।
जो है फिर यही ही लिखा, तू चलते जा, ना मिले कोई और, तो समझना की तुम्हे चुनने में भी एक विशेष संघर्ष है,
याद रहे।
————————————————————————-