Kush Chaudhary   (A learner 840)
644 Followers · 596 Following

Contact me on - 6202936802 or arc23042007@gmail.com
Joined 22 March 2021


Contact me on - 6202936802 or arc23042007@gmail.com
Joined 22 March 2021
30 APR AT 3:49

अब तो नींद भी गुलाम बन गई है तुम्हारी,
तुम्हारी याद है कि जाती नहीं और नींद है कि आती नही..

-


25 APR AT 17:48

मैं क्यों कहू उससे, कि मुझसे बात कर ले ...2
उसे नहीं पता , कि उसके बग़ैर मेरा जी नहीं लगता!!

-


25 APR AT 7:21

जिस दिन वो शख़्स तीर चलाने पर आएगा !
हर कोई मुस्कुरा के निशाने पर आएगा !!
आवाज़ तो देते है 10 हज़ार लोग उसे!!!
लेकिन वो सिर्फ़ मुझे बुलाने पर आएगा !!!!
❤️ ❤️ ❤️

-


23 APR AT 16:26

फर्क तो पड़ता है ना यार,
कोई दिलो जान से बात करे और कोई अपनी मर्जी से.. !!

-


21 APR AT 10:09

मेरी हर दुआ में शामिल है तेरा ही नाम,
सुबह की पहली किरण से लेकर हर शाम।

ये प्यार कोई दिखावा नहीं, मेरी बंदगी है,
हर लम्हा तेरी यादों से ही आबाद मेरी ज़िन्दगी है

-


19 APR AT 19:12

खजाने लूट रहे थे मां बाप की छाव में,
हम कौड़ियों के खातिर, घर छोड़ के आ गए।

-


17 APR AT 19:15

ज्यादा सोचने से बचना चाहिए मेरे दोस्त क्योंकि ख्याली जख्मों की कोई दवा नहीं होती !!

-


17 APR AT 6:26

वो मेरे लिए 2 का पहाड़ा और मैं उसके लिए 17 का पहाड़ा हूँ"!
"उसे याद दिलाना पड़ता है और मुझसे भूला नहीं जाता है "!!

-


15 APR AT 10:43

दिल भी तोड़ो और प्यार भी माँगो
ये पेड़ कटे और फल भी दे !!

-


11 APR AT 14:24

एक उम्र कटी दो अल्फ़ाज़ों में एक आस में, एक काश में ! ❤️

-


Fetching Kush Chaudhary Quotes