अब तो नींद भी गुलाम बन गई है तुम्हारी,
तुम्हारी याद है कि जाती नहीं और नींद है कि आती नही..-
मैं क्यों कहू उससे, कि मुझसे बात कर ले ...2
उसे नहीं पता , कि उसके बग़ैर मेरा जी नहीं लगता!!
-
जिस दिन वो शख़्स तीर चलाने पर आएगा !
हर कोई मुस्कुरा के निशाने पर आएगा !!
आवाज़ तो देते है 10 हज़ार लोग उसे!!!
लेकिन वो सिर्फ़ मुझे बुलाने पर आएगा !!!!
❤️ ❤️ ❤️-
फर्क तो पड़ता है ना यार,
कोई दिलो जान से बात करे और कोई अपनी मर्जी से.. !!-
मेरी हर दुआ में शामिल है तेरा ही नाम,
सुबह की पहली किरण से लेकर हर शाम।
ये प्यार कोई दिखावा नहीं, मेरी बंदगी है,
हर लम्हा तेरी यादों से ही आबाद मेरी ज़िन्दगी है-
खजाने लूट रहे थे मां बाप की छाव में,
हम कौड़ियों के खातिर, घर छोड़ के आ गए।-
ज्यादा सोचने से बचना चाहिए मेरे दोस्त क्योंकि ख्याली जख्मों की कोई दवा नहीं होती !!
-
वो मेरे लिए 2 का पहाड़ा और मैं उसके लिए 17 का पहाड़ा हूँ"!
"उसे याद दिलाना पड़ता है और मुझसे भूला नहीं जाता है "!!-