मेरे हर दिन की शुरुआत तुमसे है,
मेरे हर किस्से की बात तुमसे है।
मेरे जीवन के कोई मायने नहीं थे कभी,
अब हर पल का आयाम तुमसे है।।
सुने दिल में बहार तुमसे है,
मेरे जीवन का सार बस तुमसे है।
तुम्हें जीवन के हर मोड़ पे बस खुशियां मिलें मेरी देवी,
तुम्हारे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरी देवी।।-
हमारे मोहब्बत भरे रिश्ते का शोर ऐसा गूंजा,
कि अब हफ्ते बीत जाते है एक दूजे को मनाने में।
बातों का सिलसिला रुकता ही नहीं था कभी,
अब तो बस लगे रहते हैं उनको मनाने में।।-
किसी को पाने के लिए दिल में सिर्फ हसरत का होना ज़रूरी नहीं।
सब कुछ छोड़कर खुद को भुलाना भी पड़ता है उसके लिए।।-
चाहे उसे दबाया जाए।
सत्य दिख ही जाता है,
चाहे उसे जितना छुपाया जाए।।
सत्य सा सुंदर कुछ भी नहीं,
चाहे उसे कितना भी झुठलाया जाए।
सत्य सदैव सत्य ही रहेगा,
चाहे उसे कितना भी ठुकराया जाए।।-
जो तुम्हें कभी अकेला होने न दे वही भाई है।
जो हर पल तुम्हें प्यार करे वही भाई है।।-
वक्त के साथ ज़ख्म भर जाते हैं ये तो सुना था,
वक्त के साथ रिश्तों को दफन होते आज देख रहे हैं|-
हमारे कर्म हमारे सामने आते हैं,
रिश्तों को सभी नहीं समझ पाते हैं।
बहुत सी परेशानियां होती हैं जीवन में,
जो अपनो को देखते ही मिट जाती हैं।।-
जब भी आपकी आवाज सुनाई देती है,
धड़कनें बढ़ जाती हैं हमारी,
जब भी आपकी याद आती है।-
जब आप रिश्तों का सम्मान करना छोड़ देते हैं।
तब आप रिश्तों का नहीं बल्कि खुद का वजूद खो देते हैं।।-
वक्त कभी कभी आपको जीवन को अलग नजरिए से देखने को मजबूर कर देता है,
एक पल में आपको सबकुछ देकर अगले ही पल आपसे बहुत कुछ छीन लेता है।
-