जानता हूँ...इंतज़ार करना होगा तुम्हारा
तुम्हारे इजहार मे भी समय लगा था ना,
पर तुम फ़िक्र ना करो,
समय को देखकर ये पल गुजार लेंगे,
तुम्हें पलकों पर रख सकें इतना खुद को संवार लेंगे,
ये दूरियाँ सिर्फ एक मोड़ का अंधेरा होंगीं...
उसके बाद तो हमें एक साथ हों जाना है,
तुम मुझे याद मत करना... या कर लेना याद एक साथ गुजारे पल....
-
Kunwar Pal
(के. पी. वर्मा)
138 Followers · 55 Following
Unique Thinker
✨️good photographer📷
✨️alone nature🍀
✨️coding lover❣️
Your THINKING Reflec... read more
✨️good photographer📷
✨️alone nature🍀
✨️coding lover❣️
Your THINKING Reflec... read more
Joined 13 October 2020
29 JUN 2023 AT 23:34
18 JUN 2023 AT 8:41
सिर्फ पिता बन जाना ही कर्तव्य नहीं है,
पिता बनने के उपरांत...
खुशी, धर्य, संतोष, स्पर्धा, समय इन सभी गुणों का उपभोक्ता बनना आवश्यक है
-
7 JUN 2023 AT 22:43
जबसे जुदा हुआ हूँ तुमसे,
बस अकेलापन है...
इस अकेलेपन से,मेरी अच्छी बनने लगी अब,
-
5 JUN 2023 AT 18:24
ये हवाएँ, आंधियां , बारिशेँ...
फिर लौट आयीं हैं
हाँ फिर ये बही मौसम है, जब हम मिले थे,
क्या तुम्हारा दोबारा लौट आना होगा...-
30 MAY 2023 AT 17:35
वक्त जैसे तैसे कटे इसमें भिड़े रहते हैं,
हम खुद में इस बात से भी चिड़े रहते हैं,
एक पहाड़ है आग का सीने में और बाहर उसका दुआ नहीं,
बहुत कुछ कर सकते थे जिंदगी में...
पर ज्यादा कुछ हुआ नहीं,
-