बस इतना सुलझा
हुआ बनना है जीवन में कि,
...
व्यस्तता ऐसी हो,
कि कोई और ख्याल मन में ही न आए।
...
थकान ऐसी हो
कि बिस्तर पर जाते ही नींद आ आए।-
Write For Pleasure✍
दिल की गुप्तगु लिखते है।
"शिक्षा शास्त्री"
"कवित्त विवेक एक नहीं मोरे, सत्य कहूँ लिखि कागद कोरे।।"
(संक.)
कविता लिखना मेरे-बुद्धि, सामर्थ्य में कहाँ,
सत्य कहता हूँ, यह ईश्वर की ही कृपा है, कोरे कागज लिखने पर स्वत: कविता बन जाते हैं।-
ज्ञान दूर कुछ, क्रिया भिन्न है,
इच्छा क्यों पूरी हो मन की।
एक-दूसरे से न मिल सकें,
बस यही विडंबना है जीवन की।
(संक.)-
There are some Mysteries,
which are some Unexplainable.
Because they was 'The Mysteries'.-
नीचेवाले भगवानों से उलझा बैठा हूँ! इस धरती पर,
हे! ऊपरवाले, मेरी मदद करना।-
मेरी सारी जिंदगी मेरी गलतियों का ही परिणाम है।
लेकिन उन सब में भी एक अच्छी गलती, मैंने यह की,
"कि मैं तुमसे मिला, और तुम मेरे जीवन में आए।"-
मेरी अच्छाई का शिला भले ही दुनियाँ न दे,
मगर हे! परमपिता, आप तो मेरे सारे कर्म जानते हैं।-
सारी दुनिया वार दूँ,
'बहन' तुम पर,
फिर भी यह भाई के लिए
छोटी-सी बात होगी...!
इतना गहरा विश्वास जो है
तुम पर,
'ख़ुदा' भी खिलाफ़ हुए
जो कभी,
तो भी 'मेरी बहन',
'मेरे साथ' होगी।-
अच्छा सुनो ना प्रिय,
'मैं ' कुछ भी नहीं हूँ, लेकिन 'हम' बहुत कुछ हैं।-