कुछ नए रिश्ते बने तो कुछ पुराने रिश्ते कमज़ोर हो गए.. कुछ नयी यादें बनी तो कुछ पुरानी यादें पीछे छूट गई.. नए पलों की खोज में पुराने पल कहीं खो से गए.. खुशी की तलाश में इतने गुम हुए कि ख़ुद से ही कहीं ख़फ़ा हो गए..
जाते जाते ये साल बहुत कुछ सिखा कर जा रहा है, इधर उधर ख़ुशियाँ मत ढूंढ़ो क्योंकि वो तुम में ही है बताकर जा रहा है.. ख़ुद से ओर भी इश्क़ करवा के जा रहा हैं.. हमें आज में रहना सिखाकर जा रहा है।
- कुंजम भटनागर
Let's welcome 2022 with open arms, May this new year be filled with lots of love, happiness and new adventures.-
Kunjam Bhatnagar
(_Kunjambhatnagar_)
7 Followers · 1 Following
My lyf is better than my daydreams.
Joined 24 August 2019
31 DEC 2021 AT 22:04