कल नही भूलोगे....
तो,
कल कैसे बनोगे..-
* मेरी ख्वाहिश हजारों है पर जरूरत सिर्फ तुम....💓💓
* I don't wan... read more
मैं कोई शायर नही जो शायरी करता हूँ....
मैं तो एक मसाफिर हूं....
जो शब्दों के जरिए अपना सफर बयां करता हूँ।।-
लक्ष्मण सा मूर्छित पड़ा,
देखो ये संसार,
ले आवो संजीवनी प्रभु,
अब करदो उद्धार....!!-
जिंदगी के किसी मोड़ पर मिलना जरूर...
भले ही बात करने की इच्छा ना हो, तुमको
लेकिन, अपने जुल्फों को संभालते हुऐ,
हलके से मुस्कान के साथ
एक झलक देखना जरूर..!!-
तुम, तु और आप
ये इंसान की उम्र देखकर नहीं
हैसियत देखकर लगाई जाती हैं...-
कोई क़िस्त है जो अदा नहीं है
साँस बाक़ी है और हवा नहीं है
नसीहतें, सलाहें, हिदायतें तमाम
प्रिस्क्रिप्शन है पर दवा नहीं है
आँख भी ढक लीजिये संग मुँह के
मंज़र सचमुच अच्छा नहीं है
हरेक शामिल है इस गुनाह में
क़ुसूर किसी एक का नहीं है।-
यहां अज़ान भी सुनाई देती हैं,
और आरती के गीत भी....
यहां ईद में बिरयानी बनती हैं तो,
जलती है दिवाली में दीप भी...
ये मोहब्बत की दुनिया है,
इश्क ही यहां की मज़हब...
-
तारीख......
तारीख हज़ार सालों में,
बस इतनी सी बदली है..
तब दौर पत्थर का था,
अब लोग पत्थर के है...!!!-