तुम साहित्य की तरह आना मेरी जिंदगी में ,
मैं तुम्हें क़ायदे से पढ़ने का हुनर सीख लूंगा।।-
Kundan Soni
(Kundan Soni)
554 Followers · 21 Following
_Lone_Star_⭐
.... A lone star away from the moon,
is dreaming to create his own cosmos....
🌟... read more
.... A lone star away from the moon,
is dreaming to create his own cosmos....
🌟... read more
Joined 12 November 2018
17 JUL AT 13:26
9 JUN AT 13:52
संवेदनाएं जहां जन्म लेती हैं
उस ज़मीन का बंजर हो जाना,
संकेत है किसी मनुष्य के
'पुरूष' हो जाने का।।-
6 JUN AT 21:42
ख्वाबों को टुटने की तालीम देकर
पूछती है ज़िन्दगी कि तुम्हें नींद क्यूं नहीं आती?-
9 APR AT 13:33
हर एक शख्स में तेरा अक्स तलासने की बुरी लत,
डर है कहीं उम्र भर के लिए मुझे तनहा ना कर दे।।-
9 APR AT 10:37
जिन चीजों को सुधारा नहीं जा सकता है,
अक्सर उनपर परदे डाल दिए जाते हैं।।-
25 MAR AT 16:34
तथाकथित अपने मशवरा देते हैं सलीके से रहने का
जिनकी खुद की नस्लें पैदाइशी बद्तमीज़ है।।-
22 MAR AT 11:40
उनसे अदावत होना तो लाज़मी है,
जो मतलब निकल जाने के बाद वास्ता तोड़ देते हैं।।-
21 MAR AT 17:06
गर इतना आसान होता लिखना तो खुद को सबसे जुदा लिखता,
खैर छोड़ो खुद को क्या लिखता मगर तुमको तो खुदा लिखता।-
19 MAR AT 21:05
तु मिल जाए किसी किताब में लिखे हर्फ़ की तरह,
मैं जिसे पढ़ूं और शायर बन जाऊं।।-