सूरज की तपती रोशनी में चांद की चांदनी महसूस कर लेती है वो .... कुछ इस तरह मेरी रुह से जुड़ी वो की मेरी आवाज सुनकर इफतारी कर लेती है वो
-
संभल कर सही मोड पर जाएंगे हम
उसूलों से भरे बड़े खुद्दार है हम
भेड़ चाल का कुछ अलग हिस्सा बनकर भी
कुछ सिक्कों के लिए पापा की कही हुई बातों को ना भूल पाएंगे हम-
इतना क्या उलझ गए हम
की सुलझे हुए मन से भी
दो चार शब्द भी ना लिख पाते हम-
सर चढ़कर बोलता है ,तु मेरे स्वमान का भी स्वमान है..
किसानों की हरियाली तु , केसरी वीरों का बलिदान तु , श्वेता सा निर्मल शांति की
प्रतीक की तस्वीर तु, देश का तिलक है तु,
ए मेरे तिरंगे , राष्ट्र भूमि के कण कण में बसा हुआ आन बान शान है तु..-
दिन रात जगती है,.. काम से कहा थकती है,
जागी हुई आंखों के सोए हुए सपने संजोती है
इसलिए तो ये पूरे देश का अमूल्य मोती है.!
# Mumbai Meri jaaaan #-
किसी की मुस्कुराहट की वजह बन जाऊं
दिल के सुकून की सल्तनत बन जाऊं
वजूद खुद का पाकर हर जगह मैं ही मैं बन जाऊं-
आंखें दिखा रही तेरी वो फ़रमान
कदम बढ़ रहे जिस मंजिल तेरे
थी वही मंजिल तेरी, सिर्फ रास्ते मुडे थे
बनके बेखौफ परिंदा, चल लगा दे अपने सपनों की उड़ान-
क्या लिखे, क्या ना लिखे , उल्फते उलझन में हैं। चेहरा देखकर आईना भी दिदार ए रुह के इंतजार में है।
-
उलझी हुई राहों को चलो फिर सुलझाते हैं
मुद्दतों के बाद कुछ लिखकर जताते है-
a medicine can't heal you as much music can heal. Medicine heals only body or mind but music heals yur soul darling so love life ..love heart of life that is music❤️🎻🎻🎻🎻🎻🎻
-