उसने हमसे दिल में रहने की कीमत पूछी,
हमने वफ़ा कह दिया।-
Kundan Manas Pandey
(Words By ÑÖRĀTÕ)
14 Followers · 2 Following
Joined 25 January 2019
9 JUL 2021 AT 20:15
क्या वो वाकई में हमसे बेहतर हैं,
या महज़ सिर्फ तुम्हारी जात एक है ?-
7 JUL 2021 AT 21:45
मैं तुमसे दोबारा इश्क़ करना चाहता हूं।
पिछली बार कुछ शिकायतें रह गई थी।।-
7 JUL 2021 AT 8:36
गलती हमारी हो फिर भी साथ खड़े रहे, हर कोई मां बाप थोड़ी होते हैं।
-
5 JUL 2021 AT 21:34
बेवकूफ ही थे हम, उन्हें घड़ी तोहफ़े में देकर समझे,
वो अपना थोड़ा वक्त हमारे नाम कर देंगे।-
4 JUL 2021 AT 21:00
क्यों हमसे हर बार हमारा हाल पूछते लेते हो,
तुम्हें पता है मेरे हालात बताने के काबिल नहीं।-
3 JUL 2021 AT 22:02
वो कलियों सी थी तो मैं भी जड़ों सा था,
थोड़ा सख्त था मगर उसके साथ खड़ा था।-
1 JUL 2021 AT 16:22
हमारी गलियों में दोबारा दिखने लगे हैं वो,
लौट आए हैं हम, शायद खबर मिल गई है उन्हें।-
3 APR 2021 AT 19:23
मैं कैसे मान लूं की उसने मेरे नाम के सजदे किए थे,
मैंने उसे मुझको बद्दुआएं देते देखा है।
-
29 MAR 2021 AT 18:35
मुश्किलों ने सतहें ऊंची की हैं कई अरसों बाद,
महसूस होता है बड़े हो रहे हैं हम ज़माने बाद।-