दुनिया के दर्द ने जन्म दिया मैखाने को,
लोगो के दर्द ने जन्म दिया
शराब के पैमाने को।
सब कहते है बुरी है शराब,
हर दर्द की दवा है ये,
कैसे बताऊं जमाने को।।-
Saari yeh bekaar ki baatein.
Insta I'd; mere_alfazz.1432
This... read more
ना कर किसी पर इतना गुमान ए गालिब,
एक दिन तुम्हारे लिए उनके
पास समय ना रहेगा।
देगे सबका जवाब वो बारी बारी,
बस तुम्हारा मैसेज ही विरान रहेगा।।
-
अपने पास कितने हैं इस बात से
फर्क नहीं पड़ता,
हमारे साथ कौन कौन है
यह महत्वपूर्ण हैं।।-
पूछा किसीने एक बार मुझसे
मेरे हस्ते रहने का राज,
आंखों से निकले
अश्क ने पूरी दास्तां सुना दी ।।-
सबने मुझसे कहा की अब छोड़ उसे
करले दूसरी मोहब्बत,
अब आप ही बताए की भला दूसरी
बारिश से मिट्टी महकी है कभी।।-
जिंदगी हुई शांत.....हुई की नहीं??
मुझसा मिला कोई....मिला की नहीं??
मैं तो ठहरा बेदिल आप बताइए.....
आपका दिल लगा कही..... लगा की नहीं???-
आरज़ू है कि कोई
हमसे भी हमारा हाल पूछे....
एक मुद्दत हुई किसी को
हमारी फ़िक्र किये हुये...-
उनके दिए सारे खत,
सारे गुलाब जला दिए हमने,
वो जा चुके है दूर बहुत दूर,
बस ये बात ना मानी इस दिल ने।।-