ज़िन्दगी की किताब में ज़िल्द मां और बाप होते है।
-
KUNAL LILA
1.3k Followers · 1.4k Following
Joined 6 August 2020
8 JUN 2021 AT 19:08
निभाने वाले निभा जाते है जनाब एकतरफा इश्क़ भी...
और कुछ दोतरफा में भी बेवफ़ाई दे जाते है।-
7 JUN 2021 AT 18:22
ताश के पत्तों सा बिखर रहा हूँ मैं
किसी को तुरुप का इक्का चाहिए
तो आकर ढूंढ लो
भीतर जरूर मिलेगा।-
6 JUN 2021 AT 20:37
साथ छोड़कर गर जाओगी मेरा
बिना मुझे मुड़कर देखे चले जाना
यूँ मेरी मौत का मंजर
देखा नहीं जाएगा तुमसे।-
5 JUN 2021 AT 18:28
के तुम जो ये जुल्फों से खेलती हो ना
मत किया करो ये जुल्म,
नाजुक उंगली में कोई नुकीला बाल
चुभ गया तो हक़ीम बुलाना पड़ेगा
(सच्चे आशिक़ ही नाज़ुकी समझ पाएंगे)-
2 JUN 2021 AT 17:56
अपनी अपनी किस्मत है साहब
किसी को हिचकियाँ
तो किसी को सिसकियाँ आती है।-