Kunal Kr   (Kunal Kr)
36 Followers · 3 Following

Joined 12 March 2018


Joined 12 March 2018
24 APR 2020 AT 0:35

बहुत सिम्पल है यह प्यार।
आप किसी इंसान को मिलो और उसको मिलते मिलते जब आप खुद को मिलते हो न शायद वह है प्यार।
जब आप किसी इंसान को जानो आर उसको जानते जानते आप खुद को पहचानो शायद वह है प्यार।
किसी की आँखों में उनको देखते देखते आप अपने आप को देखना शुरू कर देते हो न शायद वह है प्यार।
किसी की आँखों में आप के लिए जो प्यार है उस प्यार को पा के जब आपको खुद के लिए प्यार होना शुरू हो जाए ना शायद वह है प्यार।
किसी के सामने या पास में बैठो तो वक़्त को भी ऐसा अगर लगने लगे कि ठीक है थोड़ी देर बैठ जाता हूँ शायद वह है प्यार। थोड़ी देर बाद घडी देखो तो आपको और वक़्त दोनों को ऐसा लगे कि इतना वक़्त कहाँ गुजर गया पता ही नहीं चला शायद वह है प्यार।
किसी के साथ समबन्ध में हो पर बन्धन में ना हो शायद वह है प्यार।
जब सामने वाले से जज होने का डर न हो और सामने वाले को जज होने का डर न हो शायद वह है प्यार।
The complete state of mutual emotional nakedness. जब यह आ जाए न शायद वह है प्यार। आखिर में जिसको आप कभी डिफाईन न कर पाओ और वह आपको डिफाईन भी कर जाएँ और फाइन भी कर जाए, वह फ़ीलिंग है प्यार।

शायद यही है प्यार।


-


26 FEB 2020 AT 15:13

एक भी काम की नहीं निकली,
हाथ भरा पड़ा है बेमतलब की लकीरों से।

-


17 FEB 2020 AT 16:48

' फर्ज और फर्जी में बस एक मात्रा का फर्क होता और मैं वो मात्रा नहीं बनना चाहता।'

-


3 FEB 2020 AT 19:24

Even the mere silence of love, has the power to drown out all of life's chaos.

-


2 FEB 2020 AT 11:41

Life is too short to hide your feelings. Don't be afraid to say what you feel.

-


31 JAN 2020 AT 16:15

If there's a 100 people in the room and 99 don't believe in you and just one does, it can change your whole life.

-


29 JAN 2020 AT 7:50

चल घर चले।

-


13 NOV 2019 AT 9:40

The greatest SUCCESS comes from having the FREEDOM to FAIL.

-


2 SEP 2019 AT 8:13

SUCCESS IS
NEVER OWNED.
IT IS RENTED
AND RENT IS DUE
EVERYDAY.

-


18 AUG 2019 AT 7:33

FIGHT TO LIVE

-


Fetching Kunal Kr Quotes