लाज़मी नहीं की तुम मिल जाओ,,
मगर मिल जा तो कितना अच्छा होगा.......-
Follow me on Instagram 🤗
मैं तो बस ज़िन्दगी का सूरत-ऐ-हाल लिखता हूँ,,
य... read more
जब जब तू न हो पास तो लगता है जिस्म में रूह नहीं,,
खुशकिस्मती देख मेरी, मेरे इलावा किसी की किस्मत में तू नहीं.......-
ज़बरदस्ती निभा पाने की इसमें कोई गुंजायश नहीं,,
ये इश्क़ है मेरी जान, इसमें ज़बरदस्ती नहीं होती,,
न हो इरादा निभाने का तो हाँ भी न कहा करो हसीनों,,
आशिक़ों की ज़िन्दगी बर्बाद हो जाती है, और ज़िन्दगी भी कोई सस्ती नहीं होती....-
अभी तो पाया ही कुछ नही,,
पाने को अभी दुनिया सारी है,,
2022 तो जीत लिया है,,
ऐ 2023 अब तेरी बारी है.......-
हर चीज़ में थोड़ा माहिर हुए तो क्या माहिर हुए,,
एक चीज़ में बेइन्तेहा माहिर हुए तो कोई बात है.......-
God is forcing me to live
with toxic people,
As if living wasn't enough.......-
नहीं किया जाता अँधेरे कमरों में,,
महफ़िलों में हमें याद करो,,
तब इश्क़ मानें........-
मर मरके सीखा है जीने का हुनर हमनें,,
मरने पे ज़िन्दगी से बिछड़ने का मलाल नही करेंगे......-
मेरे इश्क़ में हक़ नहीं तुझे दर्द छीनने का,,
ये मुझसे शुरू होके मुझपर ही खत्म होगा........-