तुम कलियों सी रानी ,
में फूलो सा राजा-
Kunal Ghoghari
1.1k Followers · 814 Following
Joined 4 January 2018
31 AUG 2021 AT 10:47
संभाल के रहना जनाब ,
यहां ,
जिंदा इंसानों के खूनी ,
धूम रहे है ।-
31 AUG 2021 AT 10:43
जो इंसान इंसानों से ,
नही समझता ,
उसे,
समय के अलावा कोई ,
नही समझा सकता ।
-
28 AUG 2021 AT 9:42
जब आप किसी के इशारे पे ,
नाचने लगते हो ना तब ,
मदारी के खेल ओर
आप की लाइफ के खेल मे ,
कोई फर्क नही रहता ।-
20 MAR 2021 AT 19:29
बोलने से पहले थोड़ा सोचिए ,
सोचने से पहले थोड़ा समझिए,
ओर ,
समझने से पहले थोड़ा सुनिए ।
आपका धन्यवाद ।-