चालबाज यार
वो कहती है बहुत अच्छा है वो
मुझको भी पता है कि कितना अच्छा है वो
उसकी बातों में अश्लीलता दिखाई देती है
उसकी नजरों में हम-ए-बिस्तर होने की चाल नजर आती है और वो 😂 कहती है बहुत अच्छा है वो
अरे मुझको भी पता है कि कितना अच्छा है वो...😏
-
मजबूर हो कर बैठा हूँ पर आपके ही साथ हूँ...☺️
दिल मे बेचैनी भी बहुत है जानने की पर खामोश हूँ...😶
तकलीफ में हो आप ये लग रहा है फिर भी में खामोश हूँ...😫
माफ कर देना मेरे यार में आपके दिल के हाथों ही मजबूर हूँ... 😔
Always like you...🥀☺️
Always miss you...🥺❤️
Always need you...🌹🤗
Always love you...❤️🤟
I love you forever...💓🥰
-
तू जो साथ है तो यूँ लगे कि पूरी कायनात साथ है...☺️🤗
तू साथ नहीं तो यूँ लगे मानो कि सब शमशान घाट है...🔥😔-
फरेबी यार...
छोटी छोटी गलतियों पर उसको धोकेबाज बताया जा रहा है...😡
चन्द बातों से महबूब को judge किया जा रहा है वो कैसे है ये भी बताया जा रहा है...🙁
Respect नहीं है उसकी बातों में फरेब भरा है उसकी आँखों मे...👀
ना जाने वो ये क्यों नही समझ पा रहे है...🤔
रंग बदलता है वो बार बार,बातें कह कर वो बदल जाता है...
संभल कर रहना मेरे प्यार, प्यार में अक्सर colour blindness हो जाया करता है...👍
जिस वक़्त ये सब समझ आता है तब तक बहुत वक्त गुजर जाया करता है...
संभल कर रहना मेरे प्यार, प्यार में अक्सर colour blindness हो जाया करता है...👍😊
-
छुपी हुई मोहब्बत में फिक्र । ☺️
वो बोलते है कि मुझको फर्क नहीं पड़ता
और ना इस दिल को फिक्र है, कोई तुम्हारी
पर ना जाने क्यों वो मुझसे छुपाती है ।
पूरी दुनिया को बिना पूछे और मेरे पूछने पर भी नहीं बताती है ।
ऐ ग़ालिब । क्या वजह है मुझसे ये सब छुपाने की
फर्क पड़ता है मुझको क्या इसीलिए नहीं बताती है ।
अगर ऐसा है तो क्यों हे इतनी फिक्र जो वो दिखती है ।
क्या दिल मे छुपी है उसके भी मोहब्बत जो वो बताती नहीं है ।... 🤔❤️-
One side Love..❤️
मोहब्बत तो वो भी करते है मुझ जैसी ☺️
पर उनकी मोहब्बत मुझसे नहीं 😔
कहानी है उनकी भी मुझ जैसी 📝
पर उनकी कहानी मुझसे नहीं 😔
निभानी उनको भी मोहब्बत है और निभानी मुझको भी मोहब्बत है 💓
पर उनको निभानी मुझ से नहीं 😔
मेरी तो ये कहानी । 📝
उसके बिना कहानी नहीं 😔
अरे साहब । मेरी तो ये ज़िंदगी ही उसके बिना ज़िन्दगी नहीं 💔🤟
-
में अक्सर इश्क़-ए-इज़हार करने के लिए स्टेटस लगाया करता हूँ
कितनी मोहब्बत है उनसे ये हर रोज बताया करता हूँ
पर वो कहते है कि तुम्हारी जैसी मोहब्बत तो चाहिए ही नहीं
पर अफ़सोस वो कुछ दिन बाद मेरे ही स्टेटस कॉपी कर लगाया करते हैं 😂😎
-
पीछे भागूँ ऐसी तो मेरी मोहब्बत ही नहीं 😒
इश्क़-ए-वफ़ा तेरे साथ चलना चाहता हूँ🚶
कुछ ऐसी मोहब्बत हैं मेरी 🤗
मोहब्बत कल रुलाएगी या आज रुला रही है 😭
कोन सा ये सोचकर मोहब्बत की जा रही है 🤔
प्यार करता हूँ कर रहा हूँ और 👉करता रहूँगा 💓
अरे इन्तिज़ार ही तो...🙂
ताउम्र चलता ही रहेगा...🤞❤️🤗-
Jo Mujhko jitna jan jata he 😊
Vo Utna hi mujhse dur ho jata he 💔
Ban Gaya tha khuli kitab sa 📖
Ab Lot kr vahi aana he 🚶
Bhul Gaya tha khud ko 🙃
Ab Fir se khud ko pana hai 🙂
E zindagi dekh ab kya kya kar ke dikhna hai..💪😎
Or Jalne walo ko ab or jalna hai..🔥😎-