कुँ.शिवम भारद्वाज   (दिलदार!)
339 Followers · 560 Following

POLICE 👮👮
Joined 6 January 2020


POLICE 👮👮
Joined 6 January 2020

इन बारिशों से दोस्ती अच्छी नहीं मुर्शिद!
कच्चा तेरा मकान है कुछ तो ख्याल कर!!💘

-



हमने ऐसी भी क्या खता कर दी,
जो काबिल-ए-माफ़ी नहीं!
तुम्हें देखा नहीं है कई दिनों से,
क्या ये सज़ा काफी नहीं!!❤️

-



कुछ वक्त की खामोशी है,फिर शोर आएगा!
तुम्हारा वक्त आया है,हमारा दौर आयेगा!!

-



खाकी वर्दी जब से पहनी,
वक्त नहीं निकाल पाता हूँ अपनों के लिए।
कभी जीता था खुद के लिए,
अब जीता हूँ मैं सभी के लिए।
जय हिन्द!🙏

-



हम तो जल गए यादों की मोहब्बत में मोम की तरह
फिर भी कोई हमें वेवफ़ा कहे तो उसकी वफ़ा को सलाम...!💘🔥🤫

-



यूं ही ख़्वाबों में चले आया करो
न ही पकड़े जाने का डर और न जाने की कोई जल्दी ❤️

-



मोहब्बत करने से पहले पैसे कमा लेना मेरे दोस्त वरना
आपकी मोहब्बत को कोई और खरीद ले जाएगा।।💘

-



तेरे दीदार की खातिर आता हूं तेरी गलियों में वरना
पूरा शहर पड़ा है आवारगी के लिए ।।❤️

-



उसे कहना बीमार हूं मैं
अचानक मर जाऊं तो अपना ख़्याल रखना!😭

-



नाराज़ तो हम खुद से हैं
आपसे तो इश्क़ आज भी है ।😘😘

-


Fetching कुँ.शिवम भारद्वाज Quotes