की यूं ही नहीं भूलता की मुस्कुराना ,
यहां लोगों की मुस्कुराहट छीनी जाती है।
और दोस्ती कितनी भी खास क्यों न हो ,
अक्सर नए के आने के बाद पुराने को भुला दी जाती है।।-
यू तो जिंदगी नहीं कभी खुशी दी ही नहीं ,
जो मेरी कद्र करते थे मैंने उनकी कभी की ही नहीं ।
आज के अकेलेपन का गम किसे सुनाऊं ,
मै तो उसके पीछे भाग रहा था जो कभी मेरी थी ही नहीं।।
😔😔😔😔-
"सपने हज़ार हैं इन आँखों में, कभी सच हो पाएंगे क्या,
घर वाले तो समझ नहीं रहे, वो अनजाना शख्स समझ पाएगा क्या।
ख्वाब बहुत देखे हैं मैंने, इस ज़िंदगी के लिए,
पर घरवालों ने जिसे चुना है, वो मेरे सपनों को पूरा कर पाएगा क्या।"
-
हाय तेरी हर बात को दिल से लगा हु ,
तेरी हर तारीफ़ पे जान वारु।
पर तेरी इन झूठी बाते सुन के दिल करता है ,
तुझे चप्पल से मारू।।
😡😡
-
यू तो मेरी हर खुशी की वजह हो तुम ,
इस जालिम दुनियां में खुल के मुस्कुराने का जरिया हो तुम।
कहती नहीं दिल की बाते तुमसे कभी पर इस दिल को
जिसकी बाते सुन के सुकुन मिले , मेरी जिंदगी के वो इंसान हो तुम।
☺️☺️☺️-
यू बार बार हक जताना तेरा ,
रूठने पे मानाना तेरा ।
पीछा छुड़ाना हो अगर किसी दिलजले से ,
तो टेंशन मत ले उस कांड में भी नाम आएगा तेरा।।
😛😛😋
-
यू तो करियर की टेंशन हमेशा दिमाग खाती है ,
जब बात आए पढ़ाई की तो साला नींद बहुत आती है।
-
की मुर्शद जाने वाले तो छोड़ के चाले गए ,
मेरे हिस्से में बस उसकी यादें ही रह गए।
चाहते तो रोक सकते थे उन्हें हम,
पर रोक कर भी क्या करे जो सिर्फ नाम के मेरे रह गए।
😔😔😔😔-
चलो आज फिर महफिल जमाते है ,
नई शायरी का हुनर आजमाते है ।
यू तो लिखना बहुत पसंद है मुझे,
पर मेरी लिखावट में सबको उदासियां नजर आती है।।
-