Kumo Sahni   (Kumo Sahni)
2 Followers 0 Following

"हुनर मेरा अल्फ़ाज़ों में है, और सपना है उन्हें दुनिया तक पहुंचाने का..."
Joined 21 April 2025


"हुनर मेरा अल्फ़ाज़ों में है, और सपना है उन्हें दुनिया तक पहुंचाने का..."
Joined 21 April 2025
4 JUL AT 0:23

की यूं ही नहीं भूलता की मुस्कुराना ,
यहां लोगों की मुस्कुराहट छीनी जाती है।
और दोस्ती कितनी भी खास क्यों न हो ,
अक्सर नए के आने के बाद पुराने को भुला दी जाती है।।

-


18 MAY AT 13:32

यू तो जिंदगी नहीं कभी खुशी दी ही नहीं ,
जो मेरी कद्र करते थे मैंने उनकी कभी की ही नहीं ।
आज के अकेलेपन का गम किसे सुनाऊं ,
मै तो उसके पीछे भाग रहा था जो कभी मेरी थी ही नहीं।।
😔😔😔😔

-


12 MAY AT 22:09

"सपने हज़ार हैं इन आँखों में, कभी सच हो पाएंगे क्या,
घर वाले तो समझ नहीं रहे, वो अनजाना शख्स समझ पाएगा क्या।
ख्वाब बहुत देखे हैं मैंने, इस ज़िंदगी के लिए,
पर घरवालों ने जिसे चुना है, वो मेरे सपनों को पूरा कर पाएगा क्या।"

-


10 MAY AT 22:45

हम वो है जो बिना पढ़े पास हुए है,
टीचर गली सुन के भी उनके खास हुए है।

-


9 MAY AT 22:13

हाय तेरी हर बात को दिल से लगा हु ,
तेरी हर तारीफ़ पे जान वारु।
पर तेरी इन झूठी बाते सुन के दिल करता है ,
तुझे चप्पल से मारू।।
😡😡

-


9 MAY AT 1:26

यू तो मेरी हर खुशी की वजह हो तुम ,
इस जालिम दुनियां में खुल के मुस्कुराने का जरिया हो तुम।
कहती नहीं दिल की बाते तुमसे कभी पर इस दिल को
जिसकी बाते सुन के सुकुन मिले , मेरी जिंदगी के वो इंसान हो तुम।

☺️☺️☺️

-


8 MAY AT 19:13

यू बार बार हक जताना तेरा ,
रूठने पे मानाना तेरा ।
पीछा छुड़ाना हो अगर किसी दिलजले से ,
तो टेंशन मत ले उस कांड में भी नाम आएगा तेरा।।
😛😛😋

-


8 MAY AT 1:15

यू तो करियर की टेंशन हमेशा दिमाग खाती है ,
जब बात आए पढ़ाई की तो साला नींद बहुत आती है।

-


4 MAY AT 8:15

की मुर्शद जाने वाले तो छोड़ के चाले गए ,
मेरे हिस्से में बस उसकी यादें ही रह गए।
चाहते तो रोक सकते थे उन्हें हम,
पर रोक कर भी क्या करे जो सिर्फ नाम के मेरे रह गए।
😔😔😔😔

-


3 MAY AT 20:29

चलो आज फिर महफिल जमाते है ,
नई शायरी का हुनर आजमाते है ।
यू तो लिखना बहुत पसंद है मुझे,
पर मेरी लिखावट में सबको उदासियां नजर आती है।।

-


Fetching Kumo Sahni Quotes