दरिंदगी की भूख में बन भेडिया इंसान, भूल कर इंसानियत है कर रहा शिकार...
पहन चोला शराफत का, कोई बेशर्म खुलेआम, घात लगाए बैठा कोई नोचने को त्यार |
खेल रहा कोई जिस्म से कोई रूह को तड़पा रहा ...
खेल रहा कोई जिस्म से कोई रूह को तड़पा रहा ...
खंजर सबके हाथ में क्या दोस्ती क्या प्यार ||-
Love is a bucket full of emotions that needs to be expresed as what we really feel from inside. Most of us fail here and are dragged to verge of complications. 🧾
The only cause of it is lack of expression .
Expression of right emotion at right time will certainly blossom our relations making them strong from the roots.-
अब भी आती हैं , जिस कदर तुमने सताया है मुझे
वैसे ये यादें भी सताती हैं|
फरक बस इतना है तुम चले गये छोड़ कर पर ये यादें तुम्हारी आज भी मुझे रुलाती है ,तुम बिन कितनी अधूरी हूँ मैं हर पल ये एहसास दिलाती हैं||-
Perfection reachs the destination leaving behind the imperfections.
-
Hello favorite person :)
A huge compliment for you, I can be with you, dreamy and crazy , like a ship sailing in space boarded with you !!-
वक्त बदलता है और वक्त के साथ हम भी ढल जाते हैं..
पर वो पुरानी तस्वीरे और दिल में कैद कुछ यादें वहीं के वहीं रह जाती है।
वो आखिरी मुलाकात तुमसे ,नजरों में कैद है हर वो पल.. तुम्हारी आँखों में चमक नए सफर के शुरुआत की।
मेरी धड़कन का तुम्हारे बढ़ते कदमों के साथ तेज होना .. बार बार तुम तक मेरा लौट आना, अपने आंसुओं को तुमसे छुपाना ,तुम्हारा मुझे गले लगाना ..
एक आखिरी फोटो साथ ले कर मुस्कुराना ।
याद है मुझे उस आखिरी मुलाकात का हर वो फ़साना ।।
-
Everyone has their own world🌏 ,Everyone has own dreams..
Get to the right or Lose yourself with the wrong ..
It's upon you to decide how to proceed
Either you decorate them with colours 🎨or get vanished in the crowd of the world .
-
तेरी हर बार की बेरुखी सह लेती हूँ,
ये आखरी होगा खुद से ही कह लेती हूँ |
होगा तुझे एक दिन एहसास कितना है तू मेरे लिए खास ,
बस यही लगाये आस हर रोज तिल तिल कर भी जी लेती हूँ ||-
The stage where you have lost everything in your life and left with the feel that you are all used by people.... what will you do?
Yes you have no one,the one you think you have around you are actually not .
The only one you have by your side is you!
Just you and you alone!!-
To the extent you hate me today, I wish you loved with the same... Neither I would have devastated nor be standing on this path where I lost myself
-