तेरे दीदार से जो आँखें चमकती थी,
आज नम हैं,
तेरे इश्क़ की खुशबू भी कुछ कम है,
साथ निभाने के वादे थे जो तेरे,
अब झूंठे से लगते हैं,
तेरे इश्क़ की फरेबी में हम डूबे से लगते हैं।-
चल उठ कुछ करना है,
माना ये आसान नहीं है,
पर चल उठ अपने लिए करना है,
तुझे कुछ बनना है,
तेरे आगे चट्टान है,
तेरे पीछे है खाई,
चल जान लगा अब वो घड़ी आई,
चल उठ कुछ करना है,
अपने सपनो को पूरा करना है।-
खुदको खोजते तुझको पाया,
तब मुझको जीना आया,
जबसे आये हो ज़िन्दगी में सुकून है,
तेरे बिना मेरी ज़िन्दगी फ़िज़ूल है।-
तुम्हारी बेयक़ीनी पे,
यकीन आ गया।
जो खोया था किताबों में,
करीब आ गया।
-
मैं तेरी हुँ, तेरी ही बनके रहूँ,
आख़िरी साँस तक,
मैं तेरे साथ चलूं तेरे साथ खड़ी,
आख़िरी साँस तक,
मैं तेरी ढाल बनु, तेरे सारे दुख हरु,
आख़िरी साँस तक,
इस जहां की खुशियां समेट,
तेरी मुस्कुराहटों पर वारी जाऊ,
आख़िरी सांस तक,
तेरा मेरा साथ रहे, हम दोनों पास रहे,
आख़िरी साँस तक।-
I know you are harsh on us but trust me you have taught me so many things. I know this corona is on our nerves and we can't do anything but, to take precautions and save ourselves. You have taught us how to take care of ourselves, that small little things are important too, we must cherish each and every moment, we must take our goals seriously, and most importantly we must live in the present. Everything happens for a reason, maybe this time it happened to save our earth. Thank you for everything this too shall pass.
-
लो कर दिया तुम्हें उनके नाम,
जिनके लिए हुए हम बदनाम,
ये दिल भी उनके नाम,
ये जान भी उनके नाम,
हमारी रगों में बहता जिनका नाम,
रहते जो ज़हन में सुबह-शाम,
लो कर दिया तुम्हें उनके नाम,
ओ प्यारी शाम।
-
ज़िन्दगी कमाल है,
चाहे कितने भी जनजाल है,
जीने का ये अंदाज,
मुझे लगता कमाल है,
चाहे गमों की बहार है,
दुःखों का भंडार है,
इस ज़िन्दगी में चाहे,
आये ना बाहर है,
पर ज़िन्दगी कमाल है।
-