मेरी जीत भी मुझे हार सी लगती है
मेरी ख़ुशी भी नाखुश लगती है,तब
जब मेरे साथ सब तो होते हैं मगर
तुम किसी कोने में मायूस खड़े होते हो..
-
Kumari Shashi Bala
(K शशिबाला 🔥( #sirf_tum ))
329 Followers · 1 Following
अपने बारे में तुम्हे क्यों बताऊं..??
My quotes: लिखती हूं अपने दर्द, अपने
जज्बात,अपने हालात... read more
My quotes: लिखती हूं अपने दर्द, अपने
जज्बात,अपने हालात... read more
Joined 29 November 2018
26 AUG 2020 AT 20:28
1 AUG 2020 AT 22:41
Hurting someone can be as easy as throwing a stone in the sea..
But do u have any idea how deep that stone can go?-
1 AUG 2020 AT 22:37
रुलाया न कर अब और, ये ज़िन्दगी....
मुझे चुप कराने वाली मेरी मां अब नहीं है-
1 AUG 2020 AT 22:32
ये तकिया तेरे गोद की बराबरी नहीं कर पाती मां
सबके होते हुए भी, तेरी याद बहुत सताती है मां
-
18 MAY 2020 AT 20:36
खुद को समेट कर रखने में ही भलाई होती है
बिखरा होने पे अक्सर लोग चूर कर देते हैं...
-
11 APR 2020 AT 22:38
दिल से ख्याल ना जाए,तो क्या करूं
तुहिं बता तेरी याद आए,तो क्या करूं
हसरत है कि तुझे एक नज़र देख लूं
लेकिन ये लॉकडाउन हो गया तो क्या करूं-
11 MAR 2020 AT 18:13
प्यार क्या अब तो पुराने यार भी नहीं मिलते हमसे,
न जाने सब कहा और किससे दिल लगाए बैठे हैं।।-
11 MAR 2020 AT 16:44
मैं चाहती हूं मेरे बाद भी तुम्हे कोई ऐसे संभाले
जैसे दर्द के समुन्द्र को आंख संभालती है ।।
-