That desroyed my belief in destiny.
-
हर दफा कोई ख्वाब बुनते आए हैं...
आज भी मंजिलों क... read more
वक्त वक्त की बात है...
आज फिर हम किसी नए सिरे से
अपनी किस्मत आजमा रहे हैं|
तुम इश्क कर रहे हो,
हम मोहब्बत करने की
गुनाह कर रहे हैं|-
आपकी किस्मत
अक्सर धोखा तभी दे जाती है
जब आप सोच रहे होते हो कि
आज किस्मत आपके साथ है...-
तुमसे सवाल ही तो नहीं है..
नहीं तो तुझमें जवाब जरूर तलाशते
बेपरवाही की हर हद पार कर चुका हुं
अब सुकून नहीं बस खुद को
अनसुना करने वाला शोर तलाशते हैं|-
कल और आज का फर्क बस इतना सा है..
कल जो जी रहा था आज वो मौत का गुलाम है|-
बीत जाएगा न ...
वो मासूमियत में खिलखिलात बचपन
बड़े होकर बड़ा होने का स्वप्न
रातों को तारों को उंगलियों में थामने की जंग
बीत जाएगा न....
डरावने सपने में मम्मी पर विश्वास
खेलों के झगड़ों में खट्टीमीठी सी वो बात
भाई बहनों में ब्रूसली वाली तकरार
बीत जाएगा न....
आसमानो पर उड़ता ख्वाब
बारिश की कीचड़ की वो मस्ती
छातों में रहकर भींगने का वो एहसास
बीत जाएगा न....|-
आपकी मजबूरियों की उम्र उतनी ही लंबी होती है
जितनी कमजोर आपकी अपनी हिम्मत होती है|-
तुम एक शाम अपनी देना
हम सारा जहां तुम पर लुटा देंगे|
बस तु साथ मेरे ही रहना
तेरी एक मुस्कुराहट के बदले
ये पुरी जिंदगी उधार दे देंगे|
तु शिद्दत भरी मोहब्बत मुझसे करना
हम हंस कर ये जां गवां देंगे|
-