इस कदर हाल-ए-दिल बयां ना कर
ए मेरे दोस्त ठोकरें हमने भी खाईं हैं,
यहाँ दरबदर भटक कर.....-
@kumarvimal648 Insta I'd
राधे राधे
1.मतलबी
2. घमंडी
... read more
लोग मरने की दुआ कर रखें हैं २
उम्रभर जिनेका हम खुद से
वादा कर रखें हैं
किनारे किनारे
तो किनारे किनारे ही चल २
मगर साथ रहना उस जगह.......
जन्नत में घर,हम किराये पे ले रखें हैं .....-
किसीको हम कहें, हम भी बुरे हैं
सहारा तिनके का है, देखो२ हम कितने उलझे हैं
-
ख्यालों में, एहसासों में, हिसाबों में बेमिसाल हो
यार तुम, सच में बड़े मिसाल हो
-
सच में वह कितना प्यारा था
अपनों में अपना अवारा था
हाथ से वह निकल पड़ा२
सायद कहीं और उसका इशारा था-
छोड़ गयी कह कर
बचपना सबमें बरकरार है
ये प्यार_मुहब्बत हमसे नहीं होता२
वैसे आपतो सच में होसियार है-
गलीयों में चौराहे पे, हर जगह
तेरे एहसासों में खोया रहता हूँ
पता है,जनत तो नशीब नहीं
फिर भी तेरे ख्वाबों में सोया करता हूँ
-
दिल में रहकर
दिल का राज लिखें क्या...
यार, अपनी बातें२
खत के साथ तेरे पास रखें क्या...-