Kumar Sourabh   (I_m_mr._lonely_writer)
412 Followers · 311 Following

read more
Joined 10 October 2020


read more
Joined 10 October 2020
YESTERDAY AT 15:12

सारे फरिश्ते ही मिले मुझे...!
कोई गलती करता ही नहीं मेरे सिवा..!!

-


YESTERDAY AT 15:03

उसे पता ही नहीं इंतजार का दुःख...!
मैं कभी उसके पास देर से गया ही नहीं..!!

-


10 MAY AT 0:37

जब जेब में लाखों हो तो,
लाखों देने के लिए लाखों मिलेंगे..!!

-


10 MAY AT 0:29

फिर यही सोचकर उठा लाया
मैं भी अपना दिल उसकी दहलीज से..!
बेवजह उसकी चौखट पर तड़प रहा था..!!

-


30 APR AT 21:12

सोच,
तुझे सोच रहे हैं,
सोच,
तुझे कितना सोचा था
सोच,
तुझे देख रहे हैं
सोच,
तुझे कितना देखा था
सोच,
तुझे चाह रहे है
सोच,
तुझे कितना चाहा था
तुम्हे इतना सोचा कि
सोच के रोए..!
अब सोचते हैं,
तो सोच के हस्ते हैं,

-


24 APR AT 7:53

तुम्हारे इश्क ने मुझे..!
अश्कों से मुलाकात करवा दी..!

-


23 APR AT 23:01

वो फिर मुस्कुरा रही है मुझे देखकर मुर्शीद..!
फिर कुछ गहराई तक टूटने वाला है..!!

-


12 APR AT 21:39

देखी एक तेरी तस्वीर तो,
दर्द में भी इजाफा हो गया ..!
अब तुम और याद आने लगे हो..!!

-


30 MAR AT 0:35

कुछ खास था,
कुछ पास था..!
कोई दूर था
कोई पास थी..!
किसी के आने की आस थी,
किसी को पाने की प्यास थी..!
फर्क इतना था,
किसी की निगाहों से ही नफरत थी,
किसी की निगाहों से ही मोहब्बत थी..!!

-


29 MAR AT 0:44

तुमने भी मुझे दुनिया की नजर से देखा..!
मेरी नजर से देखते, तुमसे ज्यादा हसीं कुछ भी न था..!!

-


Fetching Kumar Sourabh Quotes