मुझे अपने हर दर्द का हमदर्द बना लो,
दिल में नहीं तो ख्यालों में बैठा लो,
सपनों में नहीं तो आंखों में सजा लो,
अपना एक सच्चा अहसास बना लो।।
मुझे कुछ इस तरह से अपना लो,
कि अपने दिल की धड़कन बना लो,
मुझे छुपा लो सारी दुनिया ऐसे,
कि अपना एक गहरा राज बना लो ।।
करो मुझसे मोहब्बत इतनी,
अपनी हर एक चाहत का अंजाम बना लो,
ढक लो मुझे अपनी जुल्फों इस तरह,
कि मुझे अपना संसार बना लो ।।
आप फूल बन जाओ मुझे भंवरा बना लो,
आप चांदनी बन जाओ मुझे चाँद बना लो,
रख दो अपना हाथ मेरे हाथों में इस तरह,
कि मुझे अपने जीवन का हमसफर बना लो ।
Beauty Princess 💋💋💋💋-
आप इजाजत दो या न दो,
आपकी इबादत करता रहूंगा,
आप प्यार करे या ना करे,
मैं इजहार हर लम्हा करता रहूंगा।
आप मिलो या ना मिलो कोई शिकवा नहीं,
बस आपकी यादों में आपसे मिलता रहूँगा,
दिल में ना बस सका मै आपके,
पर आपके ख्यालों में जरूर आऊंगा।
आप इजाजत दो या न दो,
आपकी यादों को ही सहारा बनाऊंगा,
आप परवाह करें या ना करें,
पर मैं आखरी सांस तक परवाह करता रहूंगा।
आप जिस्म की चाहत नहीं
मेरी रूह की इबादत है,
जितने फासले है तेरे मेरे दरमियां,
उतनी ही शिद्दत से मोहब्बत करता रहूंगा।
आप इजाजत दो या न दो,
आपकी इबादत करता रहूंगा।
-
तुम👸 और मैं...🧑💼
दो ओस की बूंद💧 जैसे...
जिंदगी के सफर मे मिले...🌍
जिस राह ले गयी...
चल दिए...🚶🚶
और फिर न जाने कब,
एक दूजे मे मिल कर...👫
पानी बन गये...
सागर मे समा गये...
हाँ... तुम और मैं,
अब एक हो गये...❤✨👩❤️👨
❤️लव यू ब्यूटी❤️-
मैं तुमसे फोन पर घंटो बात नहीं करना चाहता
मैं चाहता हूँ❤️😀
थके हारे कहीं से आने के बाद तुम्हारे पास रहना
चाहता हूँ कि ❤️😀
तुम्हारे गोद में सर रखके अपनी आँखे बंद कर लूँ
और फिर तुम ❤️😀
मेरे बालों में तब तक हाथ फेरती रहो जब तक कि मुझे नींद ना आ जाए
❤️❤️ब्यूटी प्रिंसेस❤️❤️-
शुक्रिया उन लोगों का जो मुझसे नफ़रत करते हैं
क्योंकि उन्होंने मुझे मजबूत बनाया...
शुक्रिया उन लोगों का जो मुझसे प्यार करते हैं,
क्योंकि उन्होंने मेरा दिल बड़ा कर दिया...
शुक्रिया उन लोगों का जो मेरे लिये परेशान हुए,
और मुझे बताया की वो मेरा बहोत ख़्याल रखते हैं...
शुक्रिया उन लोगों का जिन्होंने मुझे अपना बना के छोड़ दिया,
और एहसास दिलाया की दुनिया में हर चीज आखिरी नहीं...
शुक्रिया उन लोगों का जो मेरी जिंदगी में शामिल हुए,
और मुझे ऐसा बना दिया जैसा सोचा भी ना था...
शुक्रिया सबसे ज़्यादा मेरे भगवान का जिसने मुझे
इन हालातों का सामना करने की हिम्मत दी...-
मैं स्वयं को बदलना चाहता हूँ पंरतु बदल नहीं पा रहा..मैं अपने आरामदायक क्षेत्र से बाहर निकलना चाहता हूँ पंरतु मैं निकल नहीं पा रहा। कई वर्ष हो गए लेकिन मैं अब भी वहीं का वहीं स्थिर हूँ, जहां सिर्फ़ मुझे छोड़कर सब आगे बढ़ चुके हैं और मैं यूँ ही हताश मन लिए जीवन को ढो रहा हूँ...!!!
-
फिर एक वक्त के बाद हम समझ ही जाते हैं कि जिन्दगी में सब कुछ अस्थायी ही है.. दोस्त, प्यार, रिश्ते, धन और ये सांसों की मोहताज स्वयं क्षणभंगुर जीवन भी...!!!
-
सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।-
यह तो समझ आ गया कि जीवन में संघर्ष के बिना जीवन का कोई अस्तित्व नही है.. जिस इंसान ने संघर्ष को मजे में जीना सीख लिया समझो वही इंसान सफल हो गया.. आज कई लोग मेरे नाकामी पर हंसते हैं लेकिन मुझे कभी बुरा नही लगा क्योंकि मेरा मानना है कि जग जिस पर हंसा है उसी ने जग को जीता है..!!
-
हर बिछड़ने वाला "रिश्ता" हमारे जिस्म में एक "एहसास" को मुर्दा कर जाता है कुछ लोग हमारा यकीन मार जाते हैं कुछ प्यार कुछ एतबार और कुछ हमारी खुशियां..💔
-