बड़ी अजीब सी हालत होती है मोहब्बत में
उदास जब यार हो जाये कुसूर अपना ही लगता है...😊-
2020 Taught us Importance of:
- Health
- Family
- Friends
- Social Workers
- Emergency Funds
- Insurance
- Love
- Life
- Being Optimistic
And Most Importantly, To Slow Down & Live Life !!!
Cheers to an Awesome 2021 😊-
तुझ को आवाज़ दूं और दूर तलक तू ना मिले
ऐसे सन्नाटे से अक्सर मुझे डर लगता है........-
जिन्दगी से ज्यादा मोहब्बत नहीं करनी चाहिए, आखिर में सबसे हसीन धोखा जिन्दगी ही देती है.....!!
-
जब सवालों के जवाब मिलने बंद हो जायें.. तो समझ लो एक मोड़ लेना है रास्ते और रिश्ते दोनों में ...!
-
क्यों बेरंग पड़े हो.....????
आओ रंग जाओ मेरे इश्क़ के रंग में..... 😘-
तेरे पल भर के साथ ने कुछ ऐसा किया,
जिंदगी के कैनवास को रंगों से भर दिया....
फिर क्यों जिंदगी को लगा एक जंग सा है...
शायद दिल का एक कोना अब भी बेरंग सा है.....-
बहुत प्यार आता है तो लव यू के बजाय वो हेट यू कहती है और मै तब भी हँस के रह जाने के अलावा कुछ और कह नहीं पाता। ये प्यार इतना अजब गजब क्यूं होता है......।
-
"तेरी_ चाहत_का_ रंग चढ़ा_ है_ मुझ_ पर
"बो_ उतरे तो_ खेलूं होली......."❤️❤️
💕💕💕🌹🌹🌹💕💕💕🌹🌹🌹-
बस इतना सा असर होगा...
हमारी यादों का...
कि कभी कभी...
तुम बिन बात मुस्कुराओगी...... 😊-