जिसके लिये खुदको बदल दिया
आखिर में वो शक्श ही बदल गया।।-
तेरे बगैर ये दिन क्या रात भी अधूरी है,
ये शाम क्या सुबह भी अधूरी है !!-
तेरे अलावा किसी का हक़ नहीं है
जरूरत नहीं अब किसी और की
तेरा साथ ही काफी है,
मेरे इस जिंदगी के लिए ।।-
तुम थोड़ा जल्दी आया करो मेरी जान
तेरी राह तकते - तकते आधी रात हो जाती है ।।-
खामियां सभी मे होती है
पर जो खामियों को अपनाये
उसे यार कहते है
और जो मुश्किल घड़ी मे
आपका साथ ना छोड़े
उसे सच्चा प्यार कहते है ।।— % &-
मैं तेरा हाथ थाम कर चलुंगा
हर मोड़ पे
चाहे रास्ते कितने भी बुरे हो
मैं तेरा हाथ कभी नहीं छोडूंगा
मुश्किलें कितनी भी आये
मैं हर वक़्त तेरे साथ हूँ ।।— % &-
वो ऊपर वाले
बस मेरी एक दुआ क़बूल करदे
मेरी जिंदगी में जितनी खुशियाँ है
बस उसके नाम करदे
उसका दर्द हमसे देखा नहीं जाता
उसकी जिंदगी मे सब ठीक हो जाये
और कुछ नहीं चाहिए ।।— % &-
Incomplete Without You
अधूरा हूँ
मैं तेरे बगैर
मेरी हसीं हो तुम
मेरी हर ख़ुशी हो तुम
मेरी धडकनों मे बस तुम हो
तेरे होने से मैं पूरा हूँ
तुम ना हो तो
मैं अधूरा हूँ ।।— % &-
Heart Beats 💕
धड़कने तेज हो जाती है
जब तुम साथ नहीं होती
जब तुमसे बात नहीं होती
तेरे बिना
ना ये दिन होती है, ना रात होती
बस हर वक़्त ये दुआं मांगता हूँ
बस एक बार तुमसे मुलाकात होती ।। ☘️-
Sukoon
सुकून का मतलब
तुमसे बात होना
तेरा साथ होना
तेरे चेहरे पे ख़ुशी का होना
तेरी होठों पे हसीं का होना
तेरे नाम के साथ मेरे नाम का होना
सुकून है ।।-