तुम कौन हो, हम क्या है।
इस दुनिया मै,
हमारी औकात क्या है।
-
Ki ab mai sabdo mai,
kuch bhi bayan karta nahi,
Mujhe samjh... read more
मेरे अल्फाज सुनकर लोग कहते है।
लगता है जनाब ने इश्क किया है।
कैसे बताए अब हम उन्हे,की
हमने बर्दास्त किया है।
-
सोचता हूं तन्हा रहू अकेला रहू, दूर हो जाऊ सबसे।
मगर लगता है
महफ़िल मुझसे ही शुरू होती है , मुझ पर ही ख़तम होती हो, जैसे।
तेरा एक बूंद अस्क का, धरातल पर क्या गिरा,
ऐसा लगता है, कोई पहाड़ टूट गया हो, मुझ पर जैसे।
अब तुझसे मोहब्बत का आलम क्या बताऊं मै,
जब से तुम मिली हो, कोई ख्वाहिश नहीं बची हो जैसे।
अब तुझमें , मै नजर आता हूं, मुझमें तुम नजर आती हो।
लगता है कि हम तुम, कोई दर्पण हो जैसे।
सजदे में तुम्हारे, मै अपना शीश झुकाता हूं।
की मानो कोई मुरीद, मंदिर की चौखट चूमता हो जैसे।
... Kumar prabhat
-
जब मन किया चुस्की ली,जब मन किया छोड़ दिया।
अरे ये मेरा दिल है, कोई चाय का प्याला नहीं है।
अपनी मर्जी से, आते हो जाते हो,
अरे ये मेरी जिंदगी है , कोई धर्मशाला नहीं है।
Keep distance from selfish people
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷-
जब भी तेरे नजदीक जाने की कोशिश करता हु।
तेरी उठाई हुई दीवार बीच में आ जाती है।।।।
गांठ-
तुम खुश हो तुम कामिल हो ,यही बहुत है मेरे लिए।
मै तेरी महफिल में शामिल नहीं, तो कोई बात नही।
Well-wishers
-
खुद से खुद का रास्ता निकालना पड़ेगा।
राह मुश्किल है मगर, चलना पड़ेगा।
है तपिश इतनी तेरे अंदर,
एक दिन आग को भी पिघलना पड़ेगा।।।
Motivational.
-
कोई न कोई तकलीफ मैं हर रोज रहे है हम।
मुस्कुराने की कोशिश मै, मौज मै रहे है हम।
लोग गुनाह करने की सजा भोगा करते है,
मगर कुछ भी न कहने की सजा भोग रहे है हम।
-
कुछ दर्द रहे तो अच्छा है।
कुछ मर्ज रहे तो अच्छा है।
जमाने की नजर लग जाती है,खुशियों की बरक्कत पर
इस लिए कुछ कर्ज रहे तो अच्छा है।
Loan
-