kumar prabhat   (Kumar prabhat✍️.एक सोच..)
334 Followers · 542 Following

read more
Joined 24 January 2019


read more
Joined 24 January 2019
21 MINUTES AGO

तुम कौन हो, हम क्या है।
इस दुनिया मै,
हमारी औकात क्या है।

-


51 MINUTES AGO

मेरे अल्फाज सुनकर लोग कहते है।
लगता है जनाब ने इश्क किया है।
कैसे बताए अब हम उन्हे,की
हमने बर्दास्त किया है।



-


12 MAY AT 6:29

सोचता हूं तन्हा रहू अकेला रहू, दूर हो जाऊ सबसे।
मगर लगता है
महफ़िल मुझसे ही शुरू होती है , मुझ पर ही ख़तम होती हो, जैसे।

तेरा एक बूंद अस्क का, धरातल पर क्या गिरा,
ऐसा लगता है, कोई पहाड़ टूट गया हो, मुझ पर जैसे।

अब तुझसे मोहब्बत का आलम क्या बताऊं मै,
जब से तुम मिली हो, कोई ख्वाहिश नहीं बची हो जैसे।

अब तुझमें , मै नजर आता हूं, मुझमें तुम नजर आती हो।
लगता है कि हम तुम, कोई दर्पण हो जैसे।

सजदे में तुम्हारे, मै अपना शीश झुकाता हूं।
की मानो कोई मुरीद, मंदिर की चौखट चूमता हो जैसे।

... Kumar prabhat



-


8 MAY AT 14:33

जब मन किया चुस्की ली,जब मन किया छोड़ दिया।
अरे ये मेरा दिल है, कोई चाय का प्याला नहीं है।
अपनी मर्जी से, आते हो जाते हो,
अरे ये मेरी जिंदगी है , कोई धर्मशाला नहीं है।

Keep distance from selfish people
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

-


18 APR AT 15:27

कुछ अपने लोग जब धन कमाने लगते है।
बात बात पर इल्जाम लगाने लगते है।

-


18 APR AT 9:37

जब भी तेरे नजदीक जाने की कोशिश करता हु।
तेरी उठाई हुई दीवार बीच में आ जाती है।।।।

गांठ

-


18 APR AT 9:19

तुम खुश हो तुम कामिल हो ,यही बहुत है मेरे लिए।
मै तेरी महफिल में शामिल नहीं, तो कोई बात नही।

Well-wishers

-


18 FEB AT 17:27

खुद से खुद का रास्ता निकालना पड़ेगा।
राह मुश्किल है मगर, चलना पड़ेगा।
है तपिश इतनी तेरे अंदर,
एक दिन आग को भी पिघलना पड़ेगा।।।

Motivational.

-


28 DEC 2024 AT 16:12

कोई न कोई तकलीफ मैं हर रोज रहे है हम।
मुस्कुराने की कोशिश मै, मौज मै रहे है हम।
लोग गुनाह करने की सजा भोगा करते है,
मगर कुछ भी न कहने की सजा भोग रहे है हम।


-


28 DEC 2024 AT 13:33

कुछ दर्द रहे तो अच्छा है।
कुछ मर्ज रहे तो अच्छा है।
जमाने की नजर लग जाती है,खुशियों की बरक्कत पर
इस लिए कुछ कर्ज रहे तो अच्छा है।

Loan

-


Fetching kumar prabhat Quotes