kumar naresh   (Kumar Naresh)
67 Followers · 17 Following

read more
Joined 5 November 2017


read more
Joined 5 November 2017
9 MAR AT 23:36

ग़रीबी क्या से क्या बना देती है,
अच्छे अच्छे इंसान को लाचार बना देती है,
जब पेट की आग आत्मा को तड़पाने लगे,
तब मतलब नहीं रखता रोटी किसके घर से आती है।

जब पेट भरा रहता है,
जब जेब हरा रहता है,
तब पसंद नापसंद के नाटक सब सूझते है,
ऐसे वैसे आडंबर सारे बूझते हे ।

सड़को पे बच्चे कुछ यूँ मिलते है,
ख़ुद खेलने की उमर में खिलौने बेचते दिखते हैं,
10 का एक गुब्बारा बेचने को लोगों के पाव पड़ते,
ये पेट की आग बुझाने के लिए साहब वो सारे जतन करते है।

ज़िंदगी भी क्या क्या करतब दिखलाती है,
सड़क चौक चौराहा सब सर्कस सी नज़र आती है,
एक बच्ची सड़क के किनारे 10 फ़ीट ऊपर रस्सी पे कुछ यूं चलती है,
मानो हथेली पे जान और कुछ गंदी नज़रों के बीच अपने परिवार का पेट पालती है ।

-


26 DEC 2024 AT 23:43

ये तो कंधो पर जिम्मेदारियाँ है साहब,
वरना चंद काग़ज़ के टुकड़ो के लिए कौन अपनी सुबह- शाम बेचता है ।

-


13 DEC 2024 AT 22:11

शायद अब गाँव छूट सा गया है,
मानो कोई हमसे रूठ सा गया है,
गाँव की पगडंडियाँ भी मानो धुंधली सी हो गई है,
जब से रोटी की तलाश में शहर में रहना शुरू किया है।

पोखर के पास भोले बाबा का मंदिर है मेरे गाँव में,
मानो ख़ुद भोले बाबा विराजमान हो वहाँ पे,
पर अब मंदिर की घंटियों की आवाज़ मानो कम सा हो गया है,
जब से रोटी की तलाश में शहर में रहना शुरू किया है ।

गाँव के बचपन वाले दोस्त सब बड़े हो गए हैं,
रोज़ी रोटी की तलाश में वो भी गाँव छोड़ चुके हैं,
मानो उनसे पहचान अब ख़त्म सा हो गया है,
जब से रोटी की तलाश में शहर में रहना शुरू किया हे ।

-


11 MAY 2024 AT 19:01

छोटी छोटी आँखें और हल्का लाल रंग,
देखने में ऐसे जैसे हो हमारा ही बचपन,
हमारी ज़िंदगी में जैसे ख़ुशियों की
किलकारी बन आया है,
हमारे घर एक नन्हा मेहमान आया है ।

-


21 JAN 2024 AT 9:50

ये जीवन भी तो एक चक्रव्ययूह है,
जो पार कर गया वो राम को पा लेगा,
जो फस गया वो नेताओं का वोट बैंक भर रह जाएगा ।

-


14 NOV 2023 AT 23:49

Que - How a men should be?
Answers -
1. Parents - obedient and should take care of them.
2. Wife/Gf - should take care of her, spend time with her etc etc.
3. Relatives - If earns good, should fulfil there expectations as well.
4. Friends - should hangout with them as and when they call.
5. Office managers - Should give extra efforts/hours in office.
6. Society - SPOC of family in good/bad situation.

But what he wants, what he feels, no one asked.

-


8 SEP 2023 AT 9:39

It’s journey of life,
which is full of problems & struggle,
Either die or you have to tackle,
It’s on you to which way u choose,
Select positivity & you will never loose.
Life has two faces black and white,
Black side comes easily; for white, you have to wait,
Welcome the positive vibes and for negativity; show the exit gate,
You will get which you deserve,
Some times early some times late.

-


31 JUL 2023 AT 19:12

कुछ सवालों के जवाब बस हमारे ही पास होता है,
कभी आईना में देखो, हमारा सबसे बड़ा हमराज़ होता है ।

-


29 JUL 2023 AT 0:42

क्यूँ ख़्वाब की दुनिया एक दम perfect सा लगता है?
क्यूँ कल्पना के शहर में सब अपना सा लगता है?
क्यूँ सपने पल भर के लिए ही सही पर ख़ुशी का एहसास दिला जाते है?
क्यूँ सपने जैसे हक़ीक़त से बढ़कर ज़रूरी से हो जाते हे ?

ख़्वाबो की दुनिया हमने अपने अनुसार बसायी होती है,
कल्पना के शिखर से शहर सजायी होती है,
उस दुनिया की हक़ीक़त बस हमारा ख़्वाब होता है,
कुछ ना हो कर भी सब हमारे पास होता है ।

-


4 MAY 2023 AT 10:58

शहर तब तक ही शहर है जब तक गाँव है,
गर्मियाँ तब तक ही अच्छी हैं जब तक गाँव में पीपल की छॉव है,
और वो गाँव की पगडंडियाँ बुला रही है तुम्हें जो शहर जाके बस चुके हो,
शहर में शहर की भाग दौड़ और काम के तनाव में जो तुम रच चुके हो,
कभी सुकून की तलाश हो तो लौट जाना क्यूकी वो तो गाँव में हीं छोड़ चुके हो ।

-


Fetching kumar naresh Quotes