नेकी के राहों पे तू चल,
कान्हा रहेंगे हर एक पल,
तू आगे बढ़ते चला चल,
कारवां से मिलकर,
दिलों को महसूस कर,
सपनों को सजा कर,
लफ्जों को बयां कर,
अपना दिल साफ कर।
ख़ुदा को तू याद कर,
सबको तू माफ कर,
राहें को तू पार कर,
अपने इश्क़ का दिलदार कर,
अंधेरा तू पार कर,
चिंगारी को जला कर,
उसी से मोहब्बत कर,
उसकी यादों में जाकर,
एहसास उसे जरूर होगा,
तेरे दिल का समुंदर।
-
22 JUL 2018 AT 16:49