हो सकता है बदल गया हूं मैं.......!
पर मुझमें तू अब भी वही है.......!-
Kumar Deep
(Deep)
13 Followers · 7 Following
By professionally I am a boxer but I love to write poetry and shayari
Joined 3 April 2019
19 JUN 2021 AT 6:47
खुद को गिरा कर रिश्ता बचा रहे थे हम। मोहब्बत उसे भी है खुद को बता रहे थे हम।।।
-
27 OCT 2020 AT 8:11
तेरी तो आदत थी शायद हर किसी पर मर मिटने की।
पर हमीं उन सब में सबसे खास समझ बैठे।
क्योंकि तेरी आवारगी को तेरी सादगी समझ बैठे।-
11 OCT 2020 AT 16:25
जाने अनजाने लोगों के बीच रहकर उदास होने से अच्छा है। अजनबी लोगों के साथ खुश रहना।।
-
30 JUL 2020 AT 16:50
एक वक्त आएगा जब तुम
मेरे प्यार को समझोगे,
पर शायद में कफन ओढ़ सो जाऊंगा ,,
तू डर मत तेरे बिना जीना सीख जाऊंगा।।-
16 JUL 2020 AT 8:04
मैं हकीकत जानता हूं ,
फिर भी छुपाती है बातें।
मुंह पर झूठ बोलती है यार,
ईमानदार नहीं लगती।-