तुम ऐसे आओगे मालूम न था,
दिल को इतना भाओगे मालूम न था,
प्यार करना सिखाओगे मालूम न था,
रूठना - मनना ऐसे सिखाओगे मालूम न था।
-
मेरे न कहने पर भी सुन लेती है
हाँ जी माँ ऐसी ही होती हैं।
हमारा पेट भर के खुद भूखे सो जती है,
हाँ जी माँ ऐसी ही होती हैं।
मेरे हँसने पर हँसती और रोने पर रोती है,
हाँ जी माँ ऐसी ही होती हैं।
-
इस महामारी में लोगों को मरते देखा,
कुछ को वीडियो बनाते तो,
कुछ को आश्वासन देते देखा।
एक औरत को तमासिन देखा
अपने पति को उठा न पाने
और उसके आँखों दर्द भरी आँशुओं को गिरते देखा।
अजीब महामारी है ये, अब सोच में
अपनो को अपनो से दूरी बनाते देखा।
जिंदा लाशों की मूर्तियां बनते देखा
किसी की माँ, किसी की बहन, तो बाप और भाई को बेबस रोते देखा।
-
परिंदों के पर काट दिए जाते हैं,
हम इंसान है साहब जल्दी समझ नही आते हैं।-
इश्क़ के सफर में, मंज़िल का पता नहीं
कहीं इसका मुसाफ़िर, अकेला "दर्द" तो नहीं-
समय रहते संभल जाओ
ये समय हमें सीखा रहा है,
उम्र बहुत बाकी है अभी
और दुनिया छोटी नही है।-
काश ये मीडिया उनका भी थाली बजाना दिखाते
जिनकी थाली आज सुना ही रह जाएगा।-
अपनो का क्या कहना,
पराये तो पराये होते हैं,
क्या कहे दर्द क्या होता है
दर्द तो वो जो अपने देते हैं।-