इश्क में तुम बहुत इंकार करते हो,
क्या तुम हमारा तनिक भी इंतज़ार करते हो?
माना कि तुम मोहब्बत से काफ़ी डरते हो,
पर जरा ये तो बता दो, क्या तुम हमसे थोड़ा भी प्यार करते हो?-
जिस दिन से यह दिल सिर्फ अपनी सुनने लगा.. "
📝🖊🖋Loves to... read more
कितनी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसाती हैं, तो कभी रूलाती हैं।
कितना भी चाहें पर पीछा छुड़ा नहीं पाते,
अकेलेपन में ये कंबख्त अपने पास जो बुलाती है।।-
मेरी ज़िन्दगी में तेरा आगाज़ हुआ है,
तेरे चेहरे को देखकर मेरा इक अलग सा मिजाज़ हुआ है,
इन ठंडी हवाओं का अचानक से आभास हुआ है,
मेरी ज़िन्दगी खूबसूरत सी हो गई, ऐसा मुझे एहसास हुआ है ।
-
लम्हा लम्हा तड़पते रहे हम उनके लिए,
सवेरा हो तो होंठों पर नाम आए उनका,
सांझ आए तो याद आए उनकी,
रात आए तो आंखों में आंसू आ जाए उनकी यादों में,
और निंदिया आए तो ख्वाब सारे भर जाए उनके ख्वाबों से...-
मोहब्बत नसीब होती है सिर्फ किस्मत वालों को,
हमारी किस्मत को उन्होंने सिर्फ झूठ के पर्दों से सजाया था..
जब आंखें दर्द से नम हुई तो एहसास हुआ कि,
उनहोंने सिर्फ अपने मतलब के लिए यह साथ निभाया था...-
मेरी मोहब्बत आज मुझसे यूँ खफ़ा हो गयी,
क्या खता थी मेरी जो वो मेरी आँखों के सामने से दफ़ा हो गयी...-
लम्हा लम्हा तड़पते रहे हम उनके लिए,
सवेरा हो तो होंठों पर नाम आए उनका,
सांझ आए तो याद आए उनकी,
रात आए तो आंखों में आंसू आ जाए नाम के उनके,
और निंदिया आए तो ख्वाबों से भर जाए उनके..-
हकीकत समझ बैठा था मैंने उन्हें अपना ,
पर मेरी ज़िन्दगी का एक अधूरा सा ख्वाब निकले वो..
जुनून-ए-इश्क़ में जिन सवालों से हम जूझते रहे,
मेरे उन सवालों का एक अनोखा सा जवाब निकले वो...-
मैंने मोहब्बत में अपना दिल दिया था उसे,
मैंने मोहब्बत में अपना प्यार भी दिया था उसे..
सोचा था कि दिल के बदले दिल और प्यार के बदले प्यार नसीब होगा,
पर यहाँ उसने बदले में सिर्फ और सिर्फ किश्तों में दर्द ही दिया है मुझे...-
क्या करूँ मैं हमारे उन वादों का, जो आज भी अधूरे से रह गए हैं..
साथ छोड़ दिया तूने चलते सफ़र में ही, हम आज भी तेरे बिना अधूरे से रह गए हैं...-