ठीक तो है..
चलना, गिरना, उठना, फिर गिरना..
ठीक तो है..
सुनना, कहना, ना कहना, ना कहा सुनना..
ठीक तो है..
सोचना, समझना, ग़लती करके फिर समझना..
ठीक तो है.. सब ठीक ही तो है.. ♥️-
Thoughts makes me to write and writing made me realise to keep smil... read more
जिनसे मैंने मोहब्बत की
वह मोहब्बत थी किसी और की।
धड़कन मेरे दिल की थी
और साँसे थी किसी और कि
बदल गयी ये दुनिया या
वो दुनिया ही कुछ और थी
बस एक सपना था मगर
हकीकत थी किसी और कि
सुनो मेरे यारो
ये फरियाद मेरे दिल की
मैन हमेशा उसकी परवाह की
मगर उसे परवाह थी किसी और कि— % &-
मिलता है जहाँ न्याय, वह दरबार यही है
दुनिया की सबसे बडी सरकार यही है
हर हर महादेव🙏🏼-
लाज-शर्म है तो मेरा एहसान मान ऐ ज़िंदगी
देख, आँख खोल कर देख तुझे मैं जी रहा हूँ-
इश्क़ की इबादत सर झुका कर करो,
इश्क़ की इबादत सर झुका कर करो,
ना जब सजदे में कितने लोग बैठे हो।-
बिखरे हुए अल्फ़ाज़ है, क्या बताऊँ
टूटे हुए अंदाज़ है क्या बताऊँ
शब्दो को पिरोकर जो मैं कुछ कह पाऊँ
बात तो अपनी तब कुछ कह पाऊँ-
ना शब्दो को कोई समझ पाया, ना अल्फाज़ो के ढंग को समझ पाया
समझा जिसने भी रुक कर मुझे, बस किस्तो में बिखरा हुआ पाया।
-
राहे मंज़िल में चलते हुए अब गम चुनता हु,
खुशियो को चुन ना छोर दिया मैने.....
राहे मंज़िल में चलते हुए अब गम चुनता हु
खुशियो को चुन ना छोर दिया मैने
मेरी नाकामयाबी पर कल आसमाँ हँस रहा था
ज़मीन पर आइना बिछाया ठोकर मार कर तोर दिया मैंने
-
Ki waqt ne khudh ko dohraya hai...
Aaj dekho firse laut kr aaya hai-
Sukoon milta hai lafz
Kagaz par utaar kr
Cheekh bhi leta hu aur
Aawaz bhi nhi hoti-