सबसे मुश्किल तो वो कहानी है...
जो किसी को नही सुनानी है ..।।-
ओर लिखता दिल भरने के लिए हु ..
मैं हु अच्छा मगर मुझसे अच्छी है तू
बड़ी ही गयी है फिर भी बच्ची है तू
झूठ के जगमगाते बुरे दौर में
तुझको मालूम नही कितनी सच्ची है तू
खुद को सबके मुताबिक ही ढाले है तू
एक पागल दीवाने को संभाले है तू
एक पल भी न चल पाऊँ तेरे बिना
मेरी दो पहियों की गाड़ी है तू
तेरे बिना सुबह नही होती
मेरी थकी हुई शाम ही शान है तू
मेरा प्यार मेरा अभिमान है तू... ❣️-
'तुमको' लेकर मेरा ख्याल
कभी नही बदलेगा
साल तो बहुत बदलेंगे मगर,
मेरा प्यार नही बदलेगा...❣️-
मुट्ठी में बंद लकीरो का इतराना तो देखिए,
हाथो मे है फिर भी हाथ मे नही है...।।-
माना कि आग नही थी फेरे नही थे,
इसका मतलब ये नही कि हम तेरे नही थे..❣️-
नींद भी क्या गज़ब की चीज़ है,
आ जाये तो सब कुछ भुला देती है,
और ना आये तो सब कुछ याद दिला देती है ।।
-
जैसा बाजार का तकाजा है वैसा अभी लिखना नही सीखा,
मुफ़्त बटता हूं आज भी मैं तो मैंने बिकना अभी नही सीखा...।।-
मुश्किलो से निकलने की जल्दबाजी न करे,
उनका अनुभव करे,
क्योंकि वे तुम्हे ऊंचा उठाने आई है ...।-