उसकी भोली सी सूरत
और बातो पर ऐतबार हो गया
नादान था दिल ये मेरा
उसके झूठे वादों का शिकार हो गया
-
शब्दों का सागर हूँ
सोचा नही था मैने
पर कुछ ऐसा हो गया
प्यार का छोटा सा महल था मेरा
पल भर मे ही वो तबाह हो गया-
दिल पर लगी है चोट
क्या दिखाऊँ मै
दिल मे कितना है दर्द
क्या बताऊँ मै
चाहता है ये दिल फिर भी तुझे
कैसे समझाऊँ मै-
न कूदना ईश्क के समुन्दर मे 'दोस्तों'
इसकी गहराईयों में आशिक मरते नही
बस ज़िन्दगी भर तड़पते रहते है-
मेरा सोच 'ए' समुन्दर
गहराईयों से भी गहरा
अगर सोच मे पड़ू
तो इसी मे डूब जाऊँ-
मतलब की इस दुनिया से
मुझे कोई मतलब नही
मैं खुद ही से मतलब रखता हूँ
खुद ही मे जीता हूँ
-
मतलब की इस दुनिया मे
हमे मतलबी बनना नही आया
यहाँ प्यार के दो शब्द बोलकर
लोग हमसे मतलब निकाल कर चले गये l-
इश्क मे दगा कुछ यू मिली हमे
वफा को भी मेरी बदनाम किया गया
-बदनाम शायर
-
हैं
अब मुझे खुद को ही पाना हैं
ये जंग मेरी खुद ही से है
और मुझे जीत कर ही आना है-
जीवन मोह माया है
यहाँ किसने कुछ पाया है
जीवन एक कड़वा सत्य है
मनुष्य खाली हाथ गया है
और खाली हाथ ही आया है-