या जीना सीखा दिया
कोरोना ने जीवन का मूल्य बता दिया
कितने अपने बिछड़े गीना ना जा सका
जो बच गए उनसे मिला ना जा सका ॥
- कुलेश्वर साहू
🇮🇳जय हिन्द🇮🇳
-
आज नहीं तो कल है
ये समस्या देख न घबराना है
इसे ही सफलता की मीनार बनाना है ॥
- कुलेश्वर साहू
🇮🇳जय हिन्द🇮🇳-
हमारी दोस्ती
महसूस करने पर....बहुत कुछ
बोलने के लिए ....बस थोड़ा
पर दिखाने के लिए ....कुछ नहीं
दोस्ती मुबारक हो ......
- कुलेश्वर साहू
🇮🇳 जय हिन्द🇮🇳
-
quotes में like न मिलने पर भी
लिखते जाना ॥
- कुलेश्वर साहू
🇮🇳जय हिन्द🇮🇳-
वरना औजारो से निकालना पड़ सकता है ॥
- कुलेश्वर साहू
🇮🇳जय हिन्द🇮🇳
-
" एक सोच - मां बाप के प्रति"
( कविता अनुशीर्षक में)
- कुलेश्वर साहू
🇮🇳 जय हिन्द🇮🇳-
पढ़ाई को बोझ न समझो ये तो तुम्हारा काम है
पाना है सम्मान अगर तो बनाना अपनी पहचान है
कुछ पहचान बनाकर देखो सब तुमको जानेंगे
सभी से सम्मान मिलेगा तब पढ़ाई को मानोगे।।
-कुलेश्वर साहू
🇮🇳जय हिन्द🇮🇳-
ऊपर वाले 2021 तक सब कुछ ठीक कर देना pls😭
ऊपर वाले इससे अच्छा तो 2020 ही था😥
-kuleshwarsahu
🇮🇳jai hind🇮🇳-
covid case in my town🏙️
covid case in my😭 home🌆
-kuleshwarsahu
🇮🇳jai hind🇮🇳
-
कोविड से मर रहे हैं लोग
राजनेता चुनाव कराते है
सत्ता के वशीभूत होकर
निर्मम हत्या किए जाते हैं
धन के भूखों में मानवता
मृतप्राय हो जाते हैं
सहम जाता है पत्थर दिल जब
कोविड को मजाक बताते हैं
-