नजर हमारी उनपे , जो जर हमारा चाहते ,
हैसियत नाप लेना, हो गज को जो निहारते।
खून है आंखो में, लहू मे बहता लावा,
गीदड की क्या मजाल, शेर सामने कराहते।।
@avran
-
-In search o... read more
जरा अपनी उड़ान ऊंची रख ऐ मुसाफिर।
रास्ते भी कदमों से, मंजिल का पता पूछेंगे।।
@aavran-
हमने भी इक आग लगाई थी दिल में
आलम है आज, कि तमाम शहर जलता है
@avran-
कुछ रिक्त पंक्तियां जीवन में, तुम उनको भर दो।
मैं नीरस तुम रसखान ,मुझे अमृतमय कर द़ो।।
मेरी "मैं" के तुम अभिमान, मन मे "दीपक" सा रख दो।
चरण रज में कुंज सा शोभित, हृदय में हे प्रभु अपने घर दो।।
@avran-
हम जागे जाते, गम को गले लगाकर, जाने कौन
चाहते थे खवाबो में आये, सब भुलाकर, भटके कौन
यादें बिखरती अब, अलख सी जगाकर, समेटे कौन,
आबरु सा सिमटे ,गये तन्हाई सा मिलकर, दर्द बांटे कौन,
झंकार सी झकझोर और बिन तान है दिल, हम हैं मौन।
@avran
-
Drops of tear should not be there
Neither allow someone to put shame
When you are down and dusted
You will inevitably get unwanted fame.
Knowns mock,unknowns will pity
You will be alone in the crowded city
Remember the inner soul can't be crusted
You are brave son and hero as father
Except family no one can be trusted
Gather strength and fight for them
The mind and body are still not rusted
Either win big or go down fighting
You will be the winner of hearts,
That goes without writing
@avran
-
जगमगाती रात है, फिर भी देखो दिलो में अंधेरा।
रंगीन बिजलियों मे हर कोई ढूंढता सवेरा।
मदहोश होकर मैखाने में, खोजते सुकून का पहर।
जिंदगी ठहरी हुई, फिर भी भाता कहर का शहर।
दो कमरे मे फैला संसार जिसे कहते ये बसेरा।
"दीपक" दिलों का मेल नहीं, है मोल यहां।
सब स्वार्थ का साथी, कोई नही है तेरा।
जगमगाती रात है, फिर भी देखो दिलो में अंधेरा।।
@avran
-
Hit the hindrances hard
But live on hope and be kind
March with machete mind.
Possess the skills & the attitude
Deal naysayers with gratitude
Don't spare who plot from behind
March with a machete mind.
Obstacles must make you strong
Prove detractors at each step wrong
Your sucess & happiness is intertwined
March with a machete mind.
Your walk should make enemy shiver down the spine
Create moments on the way which friends will rewind
Follow the dharma, greed must not make you blind
March with a machete mind.
@avran-
था तन्हा सा सूकून आंखों में
ख्वाब में होते थे, जो वो रोज संग मेरे।
झलक चांद सी ,कभी होते बादल सा ओझल
हम जब तकते थे, उनको शाम सुबेरे।
जाने कहां मै उनके चेहरे पे,
इक नया नया इकरार पढ आया।
अब नींद जागती है, दिल की बेचैनी सी
जो उनको भी हमपे प्यार आया।।
@aavran
-
कुछ ख्वाहिशें बाकी ,अभी कुछ अरमान अधूरे हैं,
जंग जारी है खुद की रात से, गवाह सितारें है।
हसीं हसरतें मिल गयी, ऐ "दीपक" भंवर में अगर,
हर समंदर पग पे टूटेगा, जैसे हम ही किनारे हैं।।
@aavran-