मुझे मेरी नींद से प्यारा कुछ ना था
तेरे जाने के बाद वो भी नहीं आती,
आती है एक याद बस..
कि तू क्यूँ नहीं आती....-
Kuldeep Suthar
(KD)
182 Followers · 54 Following
Birthday : koni btau.....
@Sutharboy149
@Sutharboy149
Joined 23 October 2020
3 APR 2022 AT 8:12
21 MAR 2022 AT 23:17
रात बुला लेती है हमे
ये कहकर कि
साथ बैठेंगे हम तीनों..
में, तुम और उसकी यादें...-
1 MAR 2022 AT 22:30
किसी को हद से ज्यादा मोहब्बत देने की ख्वाहिश थी
मेरी ख्वाहिश किसी और की हकीकत बन चुकी है-
21 JAN 2022 AT 21:37
मे अपनी मरज़ी से नहीं लिखता,
मुझसे लिखवाया जाता है l
उसकी यादें मेरी कलम कि स्याही बन जाती है....-
9 JAN 2022 AT 11:42
भर ही नहीं पाते पन्ने, मेरी डायरि के।
तेरी याद में बहे आंसुओं ने
मेरी कलम की स्याही मिटा दी....-
18 DEC 2021 AT 9:57
उसे लगता है कि वो पराया है हमसे...
कोन बताए उस नासमझ को कि
वो हमारा कितना अपना है....-
18 DEC 2021 AT 9:52
सूट वो कभी भूरा तो कभी काला भी पहनती है
पर वो दिल हमेसा साफ रखती है-
9 DEC 2021 AT 5:58
मेरी खुशियाँ मुझ से जुदा होके...
मेरे लिए दुआओं में खुशियां माँगती है-