KULDEEP MANI TRIPATHI   (त्रिपाठी'कुलदीप')
29 Followers · 3 Following

Joined 22 December 2018


Joined 22 December 2018
28 DEC 2021 AT 15:40

बन्धन,प्रेम की मौत है।।

-


8 DEC 2020 AT 10:44

वह बेवफा है तो क्या मत कहो बुरा उसको ,

जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको।।

-


1 NOV 2020 AT 11:08

अब तो महफ़िलो में भी खुद को अकेला पाते है ,

जब भी तेरी याद आती बस तड़प जाते है ।।

-


26 OCT 2020 AT 20:30

वो कहती थी एक दिन जरूर आएगी ,

उस दिन का इंतजार है मेरी आँखों को।।

-


23 OCT 2020 AT 11:44

वफ़ा किया था मतलबी कहा तुने, तू बता अपने दिल को संभालू

कैसे .....२

रफा दफा तो हो गई मोह्हबत हमारी अब तू बता तुझे दिल से

निकालू कैसे ...???

-


10 OCT 2020 AT 15:07

जो छुपाया है राज तुमने दिल में ,
उसे आँखों से बता देना .....!
अगर मुकम्मल हो इश्क़ मेरा ,
तो जाते जाते होंटो से मुस्कुरा देना ।।

-


7 AUG 2020 AT 7:05

क्या शोक करूँ उन स्वप्नों का जो स्वप्न,स्वप्न ही रह गए,
क्यूँ पश्चाताप उन वचनों का जो खंडित होकर ढह गए,
क्या रोना उस पीड़ा पर जो समय बाद भी हरे रहें ,
क्यूँ क्रोध करें इस समय चक्र पर जो ब्रह्मदेव ने स्वयं गढ़े ,

हाँ शोक त्याग अब उन स्वप्नो को लक्ष्य बनाकर चलना है
पश्चाताप को त्याग पुनः उन वचनों को जोड़े रखना है
अश्रु पोंछकर नयनों का अब इस पीड़ा को सहकर चलना होगा
जन्म मनुज का पाया है तो जन्म सुफल करना होगा
ब्रम्ह्देव के रचित काल से लडकर बढ़ना ही होगा।।

-


5 AUG 2020 AT 17:40

उनकी बड़ी बड़ी आँखों में हमने गजब का खुमार देखा है ,
ऐसा लगता है आज हमने अपना पहला प्यार देखा है ।।

-


5 AUG 2020 AT 10:29

योग,लग्न,ग्रह,वार,तिथि,सब होइए अनुकूल।
जब धरा,धाम,तिहुँ लोक के स्वामी विराजेगे अवध में मूल।।
जय श्री राम🙏🙏

-


22 JUL 2020 AT 20:02

रोक के रखा है मैंने उन ग़मों को जो दिया तुमने है मुझे,
अब सवाल ये है कि इन्हें तुम्हे लौटायू कैसे ।।

-


Fetching KULDEEP MANI TRIPATHI Quotes