He wanted me to vanish
I left no trace when I did
He did not see it coming
After all, I'm the magic!
-
वह कहते हैं कि न करें हम फ़िक्र उनकी,
हर तबाही में पहला ख़याल उनकी सलामती का।
हर कामरानी में पहली इबादत उनके नाम की,
अब क्या कहें कि बेफ़िक्री हमारी आदत नहीं।
– कुहेली रॉय (कसक)-
One day you and I will be laughing
At the frivolities of life together,
That day you and I would truly be connecting
Over the hilariously beautiful disaster of it all....-
Never have I ever experienced
Something as potent or magnetic
It's magical in all ways that's true
It's not your fault that I'm insatiable
You are addictive in your person
I don't foresee my misery
You want space, I want you close
A clear dichotomy of needs
Somewhere I cannot let go
All I want is to bury myself in you
-
हजारों हैं यहाँ पर तुम में कुछ तो बहुत खास है
कितनों की भीड़ में नजरों को सिर्फ तुम्हारी आस है
हुए गुम इस भीड़ में या मिले खुद से यह पता नहीं
अब तो तुमसे मेरे मन को सुकून का एहसास है।
– कुहेली रॉय (कसक)-
Eternal Flame
You are all things forbidden and sinfully cozy
Coursing through my veins like liquid heat
Melting my insides so that I burn for you every moment
Time stands suspended as I bury myself in you
Our flames becoming one in our passionate embrace
-
कैसा खुमार है तुम्हारा कि मेरा खुद से राबता नहीं,
ऐसी तो न थी कभी कि दूरियाँ सिसकियों में गुजरे।
– कुहेली रॉय (कसक)
-
तुम में कोई तो अलग बात होगी शायद,
कि करोड़ों की भीड़ में तुम्हें ही खोजती हैं नज़रें।
– कुहेली रॉय (कसक)-
दूर गए ही कब थे आप हमसे,
आपका एहसास है हर पल, हर जगह।
– कुहेली रॉय (कसक)-
कुछ अजीब सी कश्मकश है यहाँ,
पास आ नहीं सकते और दूरी नागवार है।
– कुहेली रॉय (कसक)-