Kuchh Nahi  
240 Followers · 375 Following

Joined 1 February 2019


Joined 1 February 2019
28 OCT 2020 AT 11:29

सबकुछ,
एक दिया तुम भी जला दो मेरी रूह की खातिर..
उसकी लौ से मुझे राहत मिल जाये..
*
जला दूँ पतंगे सा खुद को..
क़तरा-क़तरा तुम में मिल जाये..

-


20 JUN 2020 AT 20:48

प्रेम बरसता है, तन मन से झूमता हूँ..
लब उसके नाराज़ है मुझसे..
पहले मैं माथे को जो चूमता हूँ..

-


19 JUN 2020 AT 17:05

सबकुछ,

खत कई लिखे है, पढ़ने को तुम्हारे..
तुम्हे पढ़-पढ़ कर, खत ही तो लिखे है..

-


27 APR 2020 AT 0:45

सबकुछ,
कैसे करूँ बेहद प्यार तुम्हे..
मेरे प्यार की कोई हद तो हो..

-


12 APR 2020 AT 0:05

सबकुछ,
खूब माथा चूमा है तुम्हारा,
दिल भी तो तीसरे नेत्र ने जीता है हमारा..

-


4 FEB 2020 AT 18:53

Sabkuch,
I cannot love anyone else,
the part of mine made for love
is burnt for your name.

-


16 JAN 2020 AT 20:40

सबकुछ,
कर भरोसा ज़िन्दगी का यहाँ,
पल भर में किस्से बदलते हैं..
भरोसा हैं कुछ इस क़दर तुम पर..
ज़िन्दगी को तेरे नाम से पुकारा करते हैं..

-


7 DEC 2019 AT 9:29

सबकुछ,
दरमियां कुछ भी हो अपने, असर कुछ यूँ छोड़ जाऊंगा..
गिरेगा लफ्ज़ इश्क़ जब भी कानो में तेरे, आँखों में तेरी मैं चढ़ जाऊंगा..

-


28 NOV 2019 AT 18:41

सबकुछ,
ऐ सुनती हो,
आज बीज का चाँद शरमा रहा है तुमसे,
ख्यालो में क्या तुम भी कुछ बुनती हो,
ऐ सुनती हो..

-


13 NOV 2019 AT 17:49

सबकुछ,
काटती हो अपने ही लब अपने ही दांतों से..
हम हार ही जाते है, खुद के जज़्बातों से..
उस पे इतरा कर यूँ मुँह भी फुलाती हो..
ज़ाना क्या कहें, कैसे-कैसे सितम ढहाती हो..

-


Fetching Kuchh Nahi Quotes