kuchankahi baaten1206   (taani❤)
627 Followers · 152 Following

read more
Joined 15 February 2019


read more
Joined 15 February 2019
5 APR AT 22:43

मेरे हर दुख को बखूबी बाँटा है तुमने...
उसी तरह मेरी हर खुशी मे तुम्हारा होना लाजमी है।।

-


31 DEC 2024 AT 15:46

कुछ इस कदर मैने मेरी जिंदगी मे तुझे जगह दी है
मेरे दिल ने हर वक्त तेरे मिलने की दुआ की है...
हर पल तेरे नाम किया है हर खुशी तुझसे बयान की है,
हां, तूने भी मेरी नादानियां हर बार संवारी हैं,
मेरी हर जिद्द तूने अपनी जरूरत बना ली है,
तूने एक बार फिर मुझे जीने की वजह दी है
कुछ इस कदर मैने मेरी जिंदगी मे तुझे जगह दी है
मेरे दिल ने हर वक्त तेरे मिलने की दुआ की है..।।

-


11 NOV 2024 AT 22:54

बदलाव जरूरी है
जिंदगी को सही ढंग से जीने के लिए...
एक जगह पर जरूरत से ज्यादा रुकना
हमें ठहराव तो देता है,
लेकिन हमारे विचारों को सीमित कर देता है ।।

-


6 NOV 2024 AT 1:08

वो बचपन की अमीरी न जाने कहां खो गई,
जब पानी मे अपने भी जहाज चला करते थे ।।

-


2 NOV 2024 AT 11:50

It's quite hard to hold old friends even at every stage of life but it's also an achievement too...
Bcz sometimes new friends know us very well but old friends understand Us
as no one else can understand.

-


31 OCT 2024 AT 16:36

जैसे दीपक की रौशनी पूरे घर को रौशन करती है,
वैसे ही सच्चे रिश्तों की खूबसूरती पूरे जीवन को
रौशन करती है ।।

-


28 OCT 2024 AT 23:11

कोई गीत हो, गजल हो
कोई लेख हो या हो कोई कला,
मशहूर तब होती है
जब वो कलाकार के जज्बात सांझा करती है
और दर्शक के दिल को छूती है ।।

-


28 OCT 2024 AT 22:52

मुलाकात मे शामिल हैं जज्बात...
कुछ पल की खुशी और उम्र भर की याद ।।

-


25 OCT 2024 AT 0:09

तो तब भी आसान है
लेकिन उस घर को आबाद रखना मुश्किल है,
एक बार टूटा हुआ विश्वास, कुछ गिले शिकवे
और कुछ अनकहे जज्बात ही काफी होते हैं
उस घर के चूर चूर होने के लिए...।।

-


24 OCT 2024 AT 20:16

कौन कहता है मोहब्बत समझदारी की चीज है,
हमारे लिए तो मोहब्बत जुनून और
बेकरारी की चीज है।।

-


Fetching kuchankahi baaten1206 Quotes