Kuch_meri_kuch_ Teri   (बातों बातों में!!)
34 Followers · 13 Following

Joined 14 March 2018


Joined 14 March 2018
26 FEB 2022 AT 22:31

अगर चाय न होति तो शराबी होते हम!

-


23 NOV 2021 AT 0:13

ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है
क्यूं देखें ज़िंदगी को किसी और की नज़र से हम!!

-


23 NOV 2021 AT 0:04


राह कहां से है ये राह कहां तक है
ये राज़ कोई राही समझा है न जाना है!!

-


7 NOV 2021 AT 0:21

तीन दिन से हो रही आतिशबाजी रुकने के बाद चारों ओर फैला हुआ गहरा सन्नाटा

सन्नाटा ऐसा जिसमे कमरे की दीवार घड़ी की सुइयों की टिक टिक और फ्रिज़ के कंप्रेसर के बंद और शुरू होने की आवाज़ें भी साफ साफ़ सुनाई देती है..

हल्के कोहरे में पेड़ो से टपकती हुयी पानी की बूंदो से उत्पन्न मन को सुकून देने वाला संगीत, जिसमे कोरस का काम करते हुए कुछ बरसाती कीड़े और झींगुर की आवाजें

इस सरसराती हुयी तेज़ ठंडी हवा के झोंको के बीच, एक हाथ में चाय का प्याला और दूसरे में बालकनी में बैठा अपनी उलझनों के बीच गहरे आसमान को ताकता हुआ मैं

सच है जिंदगी के कई सवालो के जवाब गहरे सन्नाटो में छिपे हुए होते हैं, जिनका जवाब एक न एक दिन सब को तलाशना ही पड़ता है

-


14 SEP 2021 AT 23:59

सितम तो ये है कि ज़ालिम सुखन-सनास नहीं,
वो एक शख्स जो शायर बना गया मुझको।

-


4 SEP 2021 AT 0:04

I think about you constantly, whether it’s with my mind or my heart.
Backup!!

-


27 JUN 2021 AT 16:44

मरहला बीच का नही होता
इश्क होता है या नही होता

-


6 JUN 2021 AT 23:42

जब कोई अपना जाता है
तो एक भावशून्यता जकड़ लेती है
न शब्द मिलते हैं
और न ही ये समझ आता है
कि आसपास क्या हो रहा है

बस एक झूठी सी आस लगी रहती है
कि..काश एक बार और आंखें खोल दें
काश एक बार और सांस ले लें
और ये आस श्मशान तक साथ ही जाती है

और जब अग्नि इस आस को तोड़ देती है
तो भारी मन से वहाँ से घर लौटते वक्त
बस एक और आस रह जाती है
कि काश ये कोई बुरा सपना हो
और जैसे ही मैं जागूँ
सब कुछ पहले जैसा ही हो

और ये खयाल कि अब सब कुछ पहले जैसा नहीं होने वाला
आंख से आंसू निकाल देता है

(अजी हाॅ)

-


1 JUN 2021 AT 23:54


मौत से भी ज्यादा ख़तरनाक है !
मौत के साए में जीते जाने का डर-

-


4 MAY 2021 AT 23:13

"यह समय आँकड़ों में चल रहा है।
लेकिन हमें इंसान के रूप में दर्ज होना है।"

-


Fetching Kuch_meri_kuch_ Teri Quotes