कुछ दिल से   (दिल से _राजपुरोहित 💞💞)
43 Followers · 19 Following

read more
Joined 24 April 2020


read more
Joined 24 April 2020

तुम पढ़ते हुए मायूस हो जाते हो l
हमारा सोचो, हम जो इसे लिखते है ll

-



कलयुग के प्रेम

की परिभाषा

क्या गढ़ दी उस

महिला ने

जिसकी अर्धांगिनी

उसी को

आधे आधे टुकडों

में काट दिया

-



माँ ने उसके
कमरे का पंखा
हटवा दिया !!

"जबसे उसके बेटे ने
मुस्कुराना छोड़ा!!

-



कभी कभी शब्द नहीं होते तकलीफ बताने के,
बस दिल करता है कोई समझ ले, सम्भाल ले, गले लगा ले

-



तुम्हारी कद्र करता हूँ
तो इसपे नाज़ मत कर लेना l
मेरा क़तल कर देना
पर मुझे नज़र अंदाज़ मत कर लेना ll

-



फूलों को बनाकर मधु की शाला
आलि -भ्रमर को मद में डुबाने
प्रेम रस की मधुप मदिरा लाया
सुन री सखी बासंती बसंत आया

-



तेरी मोहब्बत का मारा हूँ l
चाहे इज़्ज़त करो या ज़लील
दोनों कबूल है 😒

-



"मेरी कोमल मेरा ऐतबार नहीं करती !!

"वो प्यार से बात करती हैं बस प्यार नहीं करती !😒

-



वो रूठ कर बोली,
तुम्हें सब शिकायत मुझसे ही है,

मैंने सर झुकाकर कह दिया,
मुझे सब उम्मीदें भी तुमसे ही हैं...!

-



कोई अठखेलियां की होंगी हवाओं ने उससे,
बढ़ती सी लड़की में बचपन फिर खिल गया ।

-


Fetching कुछ दिल से Quotes