Kuber Sharma   (Kuber Sharma)
234 Followers · 112 Following

Poetry Lover
Joined 10 May 2020


Poetry Lover
Joined 10 May 2020
17 AUG 2024 AT 20:45

दुनियाँ नहीं बदलेगी मुझे खुद को बदलना होगा,
यहाँ हर रास्ता गलत है मुझे ये सोच कर चलना होगा,
हैवानियत हर मोड़ पर खड़ी इंतज़ार मेरा करती होगी,
तमाशा देखेगी दुनियाँ तो मुझे खुद ही इनसे निपटना होगा,

बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ इसे ज़िम्मेदारी हमें समझना होगा,
हैवानियत की सोच को मिलकर हमें कुचलना होगा,
रावण भी अहंकार में था कि राम लंका ना आ पाएंगे,
आज तो सब रावण हैं यहाँ हम राम कहाँ से लाएंगे,
बेटी अपनी रक्षा के खातिर तुम्हे खुद को बदलना होगा,
दुनियाँ नहीं बदलेगी तुम्हे खुद को बदलना होगा ।

-


23 JUN 2024 AT 20:11

https://marteighty8.in/

The e-commerce platform that cares about your Home Decor.

Link is given in bio.

-


29 MAY 2024 AT 22:22

यूँ ही नहीं बुझा करते वो दिए जिनके साथ लाखों दुआएं हों,
हवाएं खामखाँ परेशान हैं उनकी रोशनी से ।

-


6 MAY 2024 AT 17:46

मंजिल से ज़्यादा सफर का मज़ा लीजिए,
कल क्या पता जिंदगी से मौत तक के सफ़र का पता भी ना लगे ।

-


20 NOV 2023 AT 19:38

हार से ज़्यादा इन आंसुओं ने रुलाया,
पवेलियन जाते वक्त खुद को सबने अहसहाय सा पाया,
मेहनत में कमी कोई नहीं रह गई थी,
बस वो एक दिन था जो हमारा ना हो पाया ।

-


16 NOV 2023 AT 16:57

हालात उसके मुश्किल थे पर जज्बा उसमें भरपूर था,
लड़ – लड़ के जिंदगी से हारा एक बार वो भी जरूर था,
खाया उसने धोखा , सबकुछ खो कर भी खुद को रोका,
सितारा तो पहले ही था वो आज फिर से चमक गया,
मेहनत करी उसने और सारा देश आज खुशी से झूम गया ।

-


3 OCT 2023 AT 19:07

जिंदगी तो अब शुरू हुई है, मुश्किलें तो अब हर कदम पर खड़ी हैं,
समय आ गया जिम्मेदारियां उठाने का चुनौतियां आगे हज़ार खड़ी हैं ।

-


1 OCT 2023 AT 20:28

सवाल खुद से नही, दुनियाँ से पूछो,
तुम्हारी जिंदगी का निर्णय लेने वाले वो कौन है, ज़रा आराम से सोचो,
अगर हर बात का जवाब दुनियाँ को देने लगे तो बवाल तो होगा ही,
दुनियाँ तो बस तमाशबीन है उनके मन में तो सवाल होगा ही,
दुनिया तुम्हारी हमदर्द है या बस तमाशबीन ये खुद से पूछो,
अगर सब सवालों के जवाब तुम्हारे पास हैं तो दुनियाँ का कोई सवाल तुमसे होगा ही नही ।

-


28 SEP 2023 AT 21:25

यूँ तो कहने को बहुत कुछ है, ना जाने फिर क्यों निशब्द हूँ,
उस एक दिन की घटना से मैं अभी तक स्तब्ध हूँ ।

-


1 AUG 2023 AT 17:56

If You are Absent from one Place. Then You Should have to be Present at Place Better then the First Place.

-


Fetching Kuber Sharma Quotes