सबसे बुरा होता है
उम्मीदो का टूट जाना!
-
वक्त था ,
वक्त है ,
वक्त हमेशा रहेगा ,
कभी अतीत बनकर ,
कभी वर्तमान ,
और कभी भविष्य ।
बस जरुरत है तो कद्र करने की ,
-
हमारे संस्कार हमे झुकना तो सिखाता हैं ,
मगर किसी की अकड़ के आगे नही .. !-
चेहरे से घूँघट उठाना है मुझे !!
प्यार को दुल्हन बनाना है मुझे !!
माँ बाप के घर बहुत दिन रह लिया
अपने घर अब उनको लाना है मुझे !!
ऐ जी सुनते हैं, यहां तो आइए
अपने कानों को सुनाना है मुझे !!
रोक कर रख्खा है जिस मशरूब से
होंठों को वो म'य पिलाना है मुझे !!
बाहों में लेकर सनम को अपनी
ज़िंदगी का लुत्फ़ पाना है मुझे !!
-
एक पहचान देनी है जिन्दगी को,
लोगो को झुकाना है मुझे,
वो जो पलट के दिखाते हैं तेवर अपने,
उनकी औकात बताना है मुझे,
हो सकता है ये करने में थोडी़ देर हो जाये,
पर लौट के आऊंगा जरुर,
हो रहा हूँ गुमनाम अभी खुद में ही,
पर पहचान अपनी दिखाऊंगा जरुर,
याद रखना आगे की कहानी मे लिखूंगा,
बहुत हुआ दुसरो के लिए जीना अब,
अब अच्छी नहीं मे बुरा बनुंगा,
बहुत हूआ घुट घुट के मरना अब,
अब कोई सवाल नहीं बस जवाब होगा,
बस बुरा बनना ही मेरा ख्वाब होगा,
मे बदल रहा हुँ अब हर किसी के लिए,
न कोई उम्मीद न ही खुशी के लिए.....!!
-
Bebo:- यार प्रशांत तु कितना Cute हो..
Me:- हां मेरी Biwi भी बहुत Cute हैं..
👈👈Bebo:- 😜😜
-
घुँघट में उसका चेहरा
आधा छुपा आधा दिखता,
कानों मे पड़ा वो छुमका
आधा छुपा आधा दिखता,
माथे का वो बड़ा टिका
आधा छुपा आधा दिखता,
आँखों मे गेहरा काज़ल
आधा छुपा आधा दिखता,
उसके चेहरे का तेज
घुंघट से भी पूरा दिखता,
चेहरे की वो लाली
घुंघट में भी नहीं छुप पाती
उसका वो सुन्दर चेहरा,
अब मुझे कभी दिखता
कभी नहीं भी दिखता,
मेरी यादों मे वो चेहरा
अब भी आधा छुपा
आधा दिखता!!!!
-